Advertisement
trendingPhotos2855369
photoDetails1hindi

कौन है ये क्यूट बच्ची? 6 साल की उम्र में पहली सैलरी मिली 15 लाख रुपये, अपने दम पर हिट कर देती है फिल्म, साथ काम करने के लिए बेताब रहते लोग

Guess This Actress: बॉलीवुड इंडस्ट्री में चकाचौंध सितारों का टिकना काफी मुश्किल है. आज हम आपको एक ऐसी हसीना से मिलवाने जा रहे हैं जो 550 करोड़ की मालकिन है और महज चंद सालों में अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों में राज कर रही हैं. फोटो में दिख रही प्यारी बच्ची को फिल्म में काफी पसंद किया गया था. अब ये बच्ची कपूर खानदान की बहू है. अब तो आप इस बच्ची को पहचान गए होंगे. अगर अभी भी नहीं पहचान पाए है तो चलिए हम बताते हैं. 

कौन है ये क्यूट बच्ची?

1/5
कौन है ये क्यूट बच्ची?

फोटो में दिख रही बच्ची ने साल 1999 में आई प्रीति जिंटा की फिल्म 'संघर्ष' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था, जो काफी मासूम थी. इस बच्ची ने सिर्फ 6 साल की उम्र में सबका दिल जीत लिया था. अब ये बच्ची बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी है और फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रही है. संघर्ष फिल्म ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. 

 

एक्ट्रेस आलिया भट्ट

2/5
एक्ट्रेस आलिया भट्ट

ये मासूम और क्यूट बच्ची कोई और नहीं बल्कि आलिया भट्ट हैं. संघर्ष फिल्म में आलिया की मासूमियत पर लोगों का दिल आ गया था और हर कोई इस बच्ची का फैन हो गया था. इस फिल्म के दौरान आलिया केवल 6 साल की थीं. संघर्ष फिल्म में उन्होंने प्रीति जिंटा के किरदार के बचपन का रोल निभाया था. इस रोल के लिए उन्हें पूरे 15 लाख रुपये मिले थे. पहली फिल्म से ही आलिया की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई थी. 

550 करोड़ की मालकिन

3/5
550 करोड़ की मालकिन

आलिया भट्ट फिल्मी जगत के नामी परिवार यानी भट्ट परिवार से आती हैं. एक्ट्रेस के पिता महेश भट्ट फिल्म निर्माता है और मां एक्ट्रेस सोनी राजदान हैं. आलिया फिल्मी दुनिया का हिस्सा तो पैदा होते ही बन गई थीं. आलिया भट्ट आज जिस मुकाम पर है उन्होंने वहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है. 32 साल की उम्र में आलिया 550 करोड़ की मालकिन हैं और अपनी एक फिल्म के लिए करीब 15 करोड़ के आसपास चार्ज करती हैं.   

इस फिल्म से मिली खास पहचान

4/5
इस फिल्म से मिली खास पहचान

एक्ट्रेस आलिया भट्ट को साल 2012 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से असली पहचान मिली. इस फिल्म में आलिया लीड रोल में थी. स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म के बाद उन्होंने अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दी. आलिया टॉप एक्ट्रेस के अलावा एक बिजनेसवुमन भी हैं. साल 2020 में उन्होंने खुद का एक प्रोडक्शन हाउस खोला था. जिसका नाम 'इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस' है. 

2020 रहा काफी खास

5/5
2020 रहा काफी खास

बता दें कि आलिया भट्ट के लिए साल 2020 काफी खास रहा है. इस साल उन्होंने रणबीर कपूर से शादी की और साल के अंत में क्यूट बेटी राहा कपूर की मां भी बनीं. फिल्मी दुनिया में उन्होंने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और ब्रह्मास्त्र पार्ट वन से हर किसी का दिल भी जीता. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;