सोने के गहने की कई तरह की वैरायटीज बाजार में मौजूद हैं. बहुत से लोग छोटी बच्चियों को भी गोल्ड के गहने पहनाना पसंद करते हैं. कई लोग पहले बर्थडे पर छोटी बच्चियों के कानों में पियर्सिंग करवा कर गोल्ड के लाइट वेट इयररिंग्स पहना देते हैं. आज हम लाएं हैं नन्हीं परियों के लिए गोल्ड इयररिंग्स के क्यूट डिजाइंस जो 1 ग्राम सोने में बन जाएंगे.
भारत में कई जगहों पर लोग सोने के गहने पहनना शुभ मानते हैं. कई लोग छोटे बच्चों को भी सोने का एक गहना तो जरूर पहनाते हैं. बहुत सी जगहों पर छोटी बच्चियों के पहले बर्थडे पर उनके कान में पियर्सिंग करवा दी जाती है, जिसके कुछ दिनों के बाद उन्हें गोल्ड इयररिंग्स पहनाए जाते हैं. आज हम आपकी नन्हीं परी के लिए लाएं हैं गोल्ड इयररिंग्स के कुछ ऐसे डिजाइंस जिसे आप पहली पियर्सिंग के बाद उन्हें पहना सकती हैं.
प्यारी बच्चियों के कानों पर इस तरह के फ्लोरल डिजाइंस वाले इयररिंग्स काफी खूबसूरत लगते हैं. इस तरह के डिजाइंस को आप उन्हें हर रोज पहना सकते हैं. ये काफी क्यूट लुक देते हैं. इस तरह के इयररिंग्स 1 ग्राम सोने में बनकर तैयार हो जाएंगे. आप इसे 1 ग्राम से भी कम में बनवा सकते हैं.
इस तरह के बाली डिजाइंस के इयररिंग्स छोटी बच्चियों के लिए परफेक्ट माने जाते हैं. पहली पियर्सिंग के बाद इस तरह के इयररिंग्स पहनने से कान में घाव होने की संभावना कम हो जाती है. इस तरह के इयररिंग्स आप 1 ग्राम सोने में बनवा सकते हैं जिसकी कीमत लगभग 10 हजार रुपए होगी.
आजकल इस तरह के सिंपल डिजाइंस काफी पसंद किए जा रहे हैं. नन्हीं परियों को इस तरह के डिजाइंस कानों में चुभते नहीं हैं. इस तरह के डिजाइंस भी आप 1 या उससे कम ग्राम सोने में बनवा सकते हैं. इससे आपकी प्यारी बिटिया रानी को बेहद प्यारा लुक मिलेगा.
आप इस तरह के गोल्ड बेस पर डायमंड लगे हुए डिजाइंस भी अपनी नन्हीं परी के लिए खरीद या बनवा सकते हैं. इसमें आप डायमंड की जगह अमेरिकन डायमंड या कुंदन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ये काफी बजट फ्रेंडली होते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़