Advertisement
trendingPhotos2782759
photoDetails1hindi

नाखून बताएगा लिवर की सेहत का हाल, ये 5 लक्षण देंगे बीमारी की दस्तक

Liver Disease Symptoms From Nails: लिवर हमारे शरीर का एक अहम अंग है, जो बॉडी टॉक्सिंस को बाहर निकालने, डाइजेशन और मेटाबॉलिज्म में अहम रोस निभाता है. लिवर की परेशानी जब होती है तो शुरुआती स्टेज में लक्षण साफ-साफ नहीं दिखाई देते, लेकिन हमारे नाखून इन पॉब्लम्स की अर्ली वॉर्निंग साइन दे सकते हैं. आइए जानते हैं कि नाखूनों में दिखने वाले लिवर डिजीज के 5 बड़े इशारे कौन-कौन से हैं.

नाखूनों का पीला पड़ना

1/5
नाखूनों का पीला पड़ना

नाखूनों का पीला होना या जॉन्डिस जैसे कंडीशन लिवर की खराबी के इशारे हो सकते हैं. जब लिवर बिलीरुबिन को ठीक से प्रोसेस नहीं कर पाता, तो ये नाखूनों और त्वचा में पीलेपन के तौर पर दिखता है. ये हेपेटाइटिस या सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारियों का लक्षण हो सकता है.

नाखूनों पर सफेद धब्बे

2/5
नाखूनों पर सफेद धब्बे

नाखूनों पर छोटे-छोटे सफेद धब्बे, जिन्हें ल्यूकोनिकिया कहते हैं, लिवर की समस्या से जुड़े हो सकते हैं. ये प्रोटीन की कमी या लिवर के कमजोर फंक्शन के कारण हो सकता है. अगर ये धब्बे बार-बार दिखें, तो डॉक्टर से जांच करवाएं.

क्लबिंग नाखून

3/5
क्लबिंग नाखून

क्लबिंग तब होती है जब नाखूनों का आकार उभरा हुआ और उंगलियों का सिरा गोल हो जाता है. ये ऑक्सीजन की कमी या लिवर सिरोसिस जैसी स्थिति के कारण हो सकता है. लिवर की बीमारी के चलते ब्लड फ्लो अफेक्ट होने पर यह लक्षण दिखता है.

टेरी नाखून

4/5
टेरी नाखून

टेरी नेल्स तब होते हैं जब नाखून का ज्यादातर हिस्सा सफेद और सिर्फ ऊपरी हिस्सा गुलाबी रहता है. ये लिवर की पुरानी बीमारियों, जैसे सिरोसिस या हेपेटाइटिस का संकेत हो सकता है. ये कंडीशन लिवर की एफिशिएंसी में कमी को दर्शाती है.

कमजोर नाखून

5/5
कमजोर नाखून

लिवर की बीमारी के कारण कई न्यूट्रीशन का एब्जॉर्ब्शन अफेक्ट होता है, जिससे नाखून कमजोर या आसानी से टूटने वाले हो सकते हैं. अगर नाखून बार-बार टूट रहे हैं या उनकी सतह अनईवेन है, तो ये लिवर की परेशानी का इशारा हो सकता है. Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;