Advertisement
trendingPhotos2854679
photoDetails1hindi

रियल लाइफ जेठ संग इंटिमेट सीन देकर फेमस हो गई थी ये एक्ट्रेस, अब एक्टिंग छोड़ कर रही ये काम; आलिया भट्ट से है रिश्ता

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने महज 19 साल की उम्र में अपने ग्लैमरस लुक से सबको अपना दीवाना बना दिया. फिर रियल लाइफ जेठ के साथ पर्दे पर बोल्ड सीन देकर तहलका मचा दिया

1/5

साल 2006 में आई इमरान हाशमी की फिल्म ‘अक्सर’ और उसके गाने आज भी लोगों के फेवरेट की लिस्ट में है. इस फिल्म में इमरान हाश्मी के साथ नई एक्ट्रेस नजर आई थीं. उन्होंने अपनी खूबसूरती, बोल्ड सीन्स से खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. ये एक्ट्रेस हैं उदिता गोस्वामी. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 2003 में पूजा भट्ट की फिल्म ‘पाप’ से की थी. इस फिल्म में जॉन अब्राहम उनके हीरो थे. 2005 में उदिता की जोड़ी इमरान हाशमी के साथ ‘जहर’ में पहली बार बनी थी. कुछ चर्चित फिल्मों में नजर आने के बाद वह अचानक फिल्मी दुनिया से गायब हो गईं? उदिता अब कहां हैं, क्या कर रही हैं.

2/5

मात्र 19 साल की उम्र में उन्होंने अपने लुक्स और स्क्रीन प्रेज़ेंस से हर किसी को चौंका दिया था. इसके बाद उन्होंने इमरान हाशमी के साथ सुपरहिट फिल्में ‘जेहर’ और ‘अक्सर’ कीं, जिनमें उनके बोल्ड और ग्लैमरस किरदार ने खूब सुर्खियां बटोरीं. 

 

3/5

इसके अलावा वे ‘अगर’, ‘डायरी ऑफ ए बटरफ्लाई’, ‘दिल दिया है’, ‘अपार्टमेंट’ और ‘किससे प्यार करूं’ जैसी कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने अचानक एक्टिंग को अलविदा कह दिया.

4/5

उदिता गोस्वामी ने फिल्ममेकर मोहित सूरी के साथ कई फिल्मों में काम किया है. सेट पर ही दोनों एकदूसरे के करीब आए. 9 साल डेटिंग करने के बाद 29 जनवरी, 2013 को उदिता और मोहित सूरी शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘जहर’ के सेट पर हुई थी. उदिता अब दो बच्चों की मां हैं.

5/5

उदिता गोस्वामी का रिश्ता महेश भट्ट फैमिली से खास नाता है. मोहित सूरी की मां हीना सूरी महेश भट्ट की बहन हैं. वो एयर होस्टेस थीं. मोहित का बचपन भट्ट परिवार के बीच बीता. मोहित सूरी आलिया भट्ट, पूजा भट्ट, राहुल भट्ट ममेरे भाई-बहन हैं. अभिनेता इमरान हाशमी भी रिश्तेदार हैं. ऐसे में इमरान उदिता के जेठ लगते हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;