Advertisement
trendingPhotos2782635
photoDetails1hindi

लिवर कैंसर के इन 5 शुरुआती लक्षणों को न करें नजरअंदाज, बीमारी बढ़ने से पहले जाएं डॉक्टर के पास

Early Signs of Liver Cancer: लिवर कैंसर, जिसे हेपैटोसेलुलर कार्सिनोमा (Hepatocellular carcinoma) भी कहा जाता है, एक गंभीर बीमारी है जो लिवर के सेल्स में अनकंट्रोल्ड इजाफे के कारण होती है। ये कैंसर शुरुआती चरणों में अक्सर लक्षण नहीं दिखाता, जिसके कारण इसका डायग्नोसिस देर से होता है. लिवर कैंसर का इलाज सही वक्त पर न किया जाए तो ये तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ सकती है.

लिवर कैंसर की अर्ली साइन

1/6
लिवर कैंसर की अर्ली साइन

इस सीरियस डिजीज के कुछ शुरुआती लक्षण पहचानकर चेकअप और ट्रीटमेंट शुरू किया जा सकती है. आइए जानते हैं लिवर कैंसर के 5 अर्ली साइन, जिन्हें भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

पेट में दर्द या डिसकंफर्ट

2/6
पेट में दर्द या डिसकंफर्ट

लिवर कैंसर का सबसे आम लक्षण है पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द या डिसकंफर्ट. ये दर्द हल्का या लगातार हो सकता है और खाने के बाद बढ़ सकता है.अगर आपको बार-बार पेट में भारीपन या दबाव महसूस हो, तो इसे हल्के में न लें. यह लिवर में सूजन या ट्यूमर के कारण हो सकता है.

वजन घटना

3/6
वजन घटना

बिना किसी कारण के वजन में अचानक कमी लिवर कैंसर का एक बड़ा लक्षण हो सकता है. अगर आप डाइट या एक्सरसाइज में बदलाव किए बिना तेजी से वेट लूज कर रहे हैं, तो ये चिंता का विषय है. लिवर कैंसर के कारण बॉडी की मेटाबॉलिक एक्टिविटीज अफेक्ट होती है, जिससे भूख कम लगती है और वजन घटता है.

पीलिया

4/6
पीलिया

लिवर कैंसर के कारण त्वचा और आंखों का पीला पड़ना, जिसे पीलिया कहते हैं, एक अहम इशारा है. ये तब होता है जब लिवर ठीक से बिलीरुबिन को प्रोसेस नहीं कर पाता. इसके साथ पेशाब का रंग गहरा और मल का रंग हल्का हो सकता है.

थकान और कमजोरी

5/6
थकान और कमजोरी

लगातार थकान और कमजोरी महसूस होना भी लिवर कैंसर का लक्षण हो सकता है. लिवर शरीर को एनर्जी देने में अहम रोल अदा करता है, और जब ये अफेक्ट होता है, तो शरीर में कमजोरी और सुस्ती बढ़ जाती है.

भूख न लगना और मतली

6/6
भूख न लगना और मतली

लिवर कैंसर के मरीजों को अक्सर भूख न लगने और खाने के बाद मतली की शिकायत होती है. ये लिवर की एफिशिएंसी में कमी और डाइजेस्टिव सिस्टम पर इसके असर के कारण होता है.  

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;