Advertisement
trendingPhotos2828159
photoDetails1hindi

रणवीर सिंह की वो 6 ब्लॉकबस्टर, जिन्होंने हिला दिया था बॉक्स ऑफिस, की रिकॉर्डतोड़ कमाई, एक ने 9 तो दूसरी ने जीते 13 अवॉर्ड्स

Ranveer Singh 6 Blockbuster Movies: रणवीर सिंह ने साल 2010 में फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से फिल्मों की दुनिया में एंट्री की थी. अपने 15 साल के करियर में उन्होंने 17 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. आने वाले टाइम में भी उनकी कई फिल्में आने वाली हैं, लेकिन आज हम आपको रणवीर की उन 6 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया था और आज भी पसंद की जाती हैं. 

बाजीराव मस्तानी

1/6
बाजीराव मस्तानी

2015 में आई इस फिल्म में रणवीर सिंह ने पेशवा बाजीराव का किरदार निभाया था. दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा भी अहम भूमिकाओं में थीं. फिल्म की कहानी एक ऐतिहासिक प्रेम कथा पर आधारित है. रणवीर ने अपने किरदार में पूरी जान डाल दी थी. शानदार सेट्स, इमोशनल म्यूजिक और दमदार अभिनय ने इसे एक यादगार फिल्म बना दिया. इसने बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और इसे 9 अवॉर्ड्स मिले थे.

गली बॉय

2/6
गली बॉय

2019 में आई ये फिल्म मुंबई के स्लम एरिया में रहने वाले एक लड़के की कहानी है जो रैपर बनना चाहता है. रणवीर सिंह ने मुराद नाम के किरदार को बहुत ही सच्चाई और गहराई से निभाया. फिल्म में समाज की सच्चाई, संघर्ष और सपनों को दिखाया गया है. जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों ने सराहा. इसमें आलिया भट्ट ने अच्छा काम किा था. इसने 140 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और इसे 13 अवॉर्ड्स मिले थे.

पद्मावत

3/6
पद्मावत

2018 में आई इस फिल्म में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था. उनका अभिनय इतना दमदार था कि दर्शक हैरान रह गए. फिल्म की कहानी रानी पद्मिनी और खिलजी के इर्द-गिर्द घूमती है. भव्य सेट, शानदार संगीत और दमदार अभिनय ने इसे सुपरहिट बना दिया. फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ था, बावजूद इसके इसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और इसे 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिले थे.

राम-लीला

4/6
राम-लीला

2013 में आई फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो शेक्सपियर की Romeo and Juliet से इंस्पायर है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने स्क्रीन पर जादू बिखेरा. फिल्म में प्यार, नफरत और संघर्ष को खूबसूरती से दिखाया गया है. संजय लीला भंसाली की भव्यता और रणवीर का दमदार अभिनय इस फिल्म की जान है. इसने 116 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और इसे कई नॉमिनेशन मिले थे. 

सिंबा

5/6
सिंबा

2018 में आई फिल्म 'सिंबा' एक मसाला एंटरटेनर फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह ने एक पुलिस अफसर का रोल निभाया. फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और इमोशन का जबरदस्त मेल है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दर्शकों को खूब मनोरंजन दिया. रणवीर का चुलबुला अंदाज और दमदार डायलॉग्स लोगों को बहुत पसंद आए. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. आज भी ये काफी लोगों की पंसदीदा है.

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

6/6
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

2023 में आई ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन करण जौहर ने किया है. इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आ रहे हैं. फिल्म दो अलग-अलग सांस्कृतिक के बीच प्यार और परिवार की कहानी दिखाई गई है. जहां रॉकी पंजाबी है और रानी बंगाली फैमिली से आते हैं. दोनों का प्यार परिवारों के टकरावों से गुजरता है. फिल्म में इमोशन, कॉमेडी, ड्रामा और म्यूजिक सब मिलता है. इसने 300 करोड़ की कमाई की थी. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;