Advertisement
trendingPhotos2871951
photoDetails1hindi

बॉलीवुड की वो हसीनाएं, जिन्होंने खुद से छोटी उम्र के एक्टर संग किया रोमांस; पांचवां नाम सुन चौंक जाएंगे आप

आज हम उन एक्ट्रेसेस के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने अपनी से छोटे उम्र के एक्टर के साथ रोमांस किया है और स्क्रीन पर जमकर बवाल मचाया था.  

1/6

Bollywood Actress Who Romanced Young Actors: बॉलीवुड फिल्मों में रोमांटिक और इंटीमेट सीन्स अब आम बात हो गई है. अक्सर ही एक्टर और एक्ट्रेस के एक फिल्म में की इंटीमेट सीन्स देखने को मिले हैं. हालांकि आज हम उन एक्ट्रेसेस के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने अपनी से छोटे उम्र की एक्टर्स के साथ रोमांस किया है और स्क्रीन पर जमकर बवाल मचाया था. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.

 

2/6

इस लिस्ट में तबू और ईशान खट्टर का भी नाम है, जिन्होंने साल 2020 में साथ में फिल्म 'अ सूटेबल बॉय' किया था. इस फिल्म में तबू और ईशान ने काफी रोमांटिक रोल किया है. असल में दोनों में 24 साल का फासला है.

 

3/6

साल 2016 में आई फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' काफी चर्चा में बनी थी. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा शामिल थे. फिल्म में रणबीर और ऐश्वर्या की केमेस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था. दोनों में 9 साल का फर्क है.  

 

4/6

करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर के साथ साल 2016 में 'की एंड का' फिल्म में दिखी थीं. फिल्म में दोनों बतौर कपल नजर आए थे, जिन्हें लोगों का मिक्स रिएक्शन मिला था. हालांकि, दोनों की उम्र की बात की जाए, तो उनमें 4 साल का अंतर है.

 

5/6

इस लिस्ट में सलमान खान और श्रीदेवी का भी नाम इस लिस्ट में शामिल हैं, दोनों ने साथ में दो फिल्में की थीं, जिनका नाम 'चंद्रमुखी' और 'चांद का टुकड़ा' है. सलमान की उम्र की बात की जाए, तो वो श्रीदेवी से 2 साल छोटे हैं.  

 

6/6

साल 1996 में आई फिल्म 'खिलाडियों का खिलाड़ी' में रेखा और अक्षय कुमार साथ नजर आए थे. फिल्म में दोनों के बीच काफी क्लोज बॉन्ड दिखाया गया था. असल जिंदगी की बात करें, तो अक्षय, रेखा से 13 साल छोटे हैं. लेकिन ऑनस्क्रीन दोनों की केमेस्ट्री बेहद पसंद आई थी.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;