Saiyaara Movie Ahaan Panday and Aneet Padda Education Qualification: एक्टर अहान पांडे (Ahaan Panday) और एक्ट्रेस अनीत पड्डा (Aneet Padda) अपनी फिल्म Saiyaara से देशभर के करोड़ों लोगों का दिल जीत रहे हैं. जानें दोनों स्टार्स में से कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा है?
एक्टर अहान पांडे (Ahaan Panday) और एक्ट्रेस अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) से अपनी धमाकेदार एंट्री बॉलीवुड में की है. 18 जुलाई को उनकी फिल्म 'सैयारा' रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. देशभर में लोग इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ऐसे में चलिए इस खबर में आपको बताते हैं कि दोनों स्टार्स में से कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा है और कहां से पढ़ाई की है.
22 साल की एक्ट्रेस अनीत पड्डा और 27 साल के एक्टर अहान पांडे अपनी पहली फिल्म 'सैयारा' को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में है. 6 दिनों के अंदर 'सैयारा' ने 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. मूवी के गाने भी लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं. हर सोशल मीडिया पर गाना ट्रेंड कर रहा है. लोग उनकी फिल्मों के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी पढ़ना पसंद कर रहे हैं.
ऐसे में आपको बताते हैं, दोनों कलाकार ने कहां से और क्या-क्या पढ़ाई की है. पहले अहान पांडे की बात करते हैं. अहान जाने माने बिजनेसमैन चिक्की पांडे के बेटे हैं. उनकी मां डीन्ने पांडे फिटनेस एंटरप्रेन्योर हैं. साथ ही वह एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन हैं. हालांकि, इस सफलता तक पहुंचने के लिए उन्होंने पढ़ाई और मेहनत के जरिए खुद रास्ता बनाया है.
अहान ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की. स्कूल में ही अहान को एक्टिंग करना पसंद है. वह स्कूल के नाटकों और ड्रामे में पार्ट भी लिया करते थे. स्कूल के बाद अहान पांडे ने मुंबई यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और यहां फाइन आर्ट्स और सिनेमैटिक आर्ट्स में डिग्री हासिल की. इस कोर्स में उन्हें राइटिंग, डायरेक्टिंग, एडिटिंग जैसी चीजें सिखाई गईं. उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर कई फिल्मों में काम किया है.
अब बात करते हैं 'सैयारा' फिल्म की एक्ट्रेस अनीत पड्डा की. साल 2002 में जन्मी अनीत का कोई बॉलीवुड कनेक्शन नहीं था. पिता एक रिटेल शॉप चलाते और मां टीचर है. हालांकि, अनीत का सपना था कि वह एक्टिंग की दुनिया में जाए. उन्होंने स्कूली की पढ़ाई स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल अमृतसर से पूरी की. इसके बाद उन्होंने जेसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) दिल्ली यूनिवर्सिटी से ह्यूमैनिटीज में बैचलर डिग्री हासिल की, जो फिल्म की दुनिया से काफी अलग है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़