Advertisement
trendingPhotos2871727
photoDetails1hindi

ब्लैक टॉप और डेनिम में स्टाइलिश लगीं सुहाना खान, अगस्त्या नंदा भी आए नजर; रिश्तों पर अटकलें और तेज

हाल ही में सुहाना खान अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा के साथ की गई स्पॉट. ये दोनों साथ में दिखें, जिससे इनके रिश्तों को लेकर अटकलें और तेज हो गईं हैं.  

1/9

सुहाना खान बॉलीवुड की यंग ब्रिगेड की एक्ट्रेस हैं. उन्होंने ओटीटी पर द आर्चीज के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. 

2/9

सुहाना अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं और अक्सर अपने एलीगेंट स्टाइल के लिए तारीफ बटोरती रहती हैं. 

3/9

हाल ही में सुहाना को कैजुअल लुक में स्पॉट किया गया. वे काफी अट्रैक्टिव लग रही थी.

4/9

सुहाना ने स्लीवलेस टॉप के साथ डेनिम जींस पेयर की थी और वे इस लुक में गॉर्जियस दिख रही थीं.

 

5/9

6/9

शाहरुख खान की लाडली ने अपने बालों को ओपन छोड़ा था और मिनिमल मेकअप किया हुआ था.

 

7/9

इस इवेंट में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी नजर आए

8/9

इस वायरल फोटो से सुहाना और अगस्त्य के अफेयर्स की अफवाहों को हवा मिलती दिख रही हैं. 

9/9

इस फोटोज में नेटिजंस अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा दोनों की अच्छी केमस्ट्री है.वहीं एक अन्य यूजर ने लिखते हुए सवाल किया कि क्या सुहाना खान की सास जया बच्चन होंगी. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;