Surya Nakshatra Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य समय-समय पर राशि परिवर्तन के अलावा नक्षत्र गोचर भी करते हैं. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, सूर्य देव इस वक्त पुष्य नक्षत्र में मौजूद हैं. लेकिन सूर्य देव अगस्त में नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं.
सूर्य देव 3 अगस्त 2025 को अश्लेशा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और इस स्थिति में 13 अगस्त तक रहेंगे. इसके बाद सूर्य देव 30 अगस्त को पुनवर्सु नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे.
सूर्य का यह नक्षत्र परिवर्तन राशिचक्र की 4 राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ माना जा रहा है. आइए जानते हैं कि सूर्य के इस नक्षत्र परिवर्तन के किन 4 राशि वालों की किस्मत हीरे की तरह चमकेगी.
सूर्य का यह नक्षत्र परिवर्तन कर्क राशि वालों के लिए बेहद अनुकूल माना जा रहा है. कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं और आश्लेषा नक्षत्र भी इस राशि में आता है. ऐसे में इस गोचर से कर्क राशि के जातकों को करियर में उन्नति और पद-प्रतिष्ठा मिलने के योग बनेंगे. रुके हुए कार्य पूरे होंगे और पारिवारिक जीवन में खुशियां बढ़ेंगी.
सूर्य सिंह राशि का स्वामी है, इसलिए आश्लेषा नक्षत्र में इसका प्रभाव इन्हें ऊर्जा और आत्मविश्वास देगा. इसके साथ ही गोचर की अवधि में नौकरी-पेशा और व्यापार में नई उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं. सूर्य-गोचर की अवधि में आमदनी में भी वृद्धि होगी. समाज में मान-सम्मान प्राप्त होगा.
सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुभ है. इस दौरान इस राशि के जातकों को खूब आर्थिक लाभ होगा. नए निवेश या रुके हुए पैसे मिलने के योग बनेंगे. पारिवारिक जीवन में तनाव कम होगा और नए अवसर प्राप्त होंगे.
मीन राशि वालों के लिए सूर्य का यह नक्षत्र परिवर्तन भाग्य में वृद्धि करेगा. इस दौरान करियर और शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सफलता मिलेगी. संतन सुख प्राप्त होगा. परिवार के सदस्यों का साथ मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़