Advertisement
trendingPhotos2854874
photoDetails1hindi

अपराजिता के फूलों से भर जाएगा गमला, बस मिट्टी में डाल लें ये चीज!

अपराजिता के फूल ना केवल खूबसूरत दिखते हैं बल्कि यह घर में पॉजिटिविटी बढ़ाते हैं. अपराजिता फूल का धार्मिक महत्व भी होता है. अपराजिता का पौधा घर की खूबसूरती भी बढ़ाता है. वहीं जब पौधे में फूल नहीं खिलते हैं जिस वह से काफी निराशा होती है. वहीं भगवान अपराजिता का फूल बेहद प्रिय होता है. अगर आपके पौधे में फूल में नहीं खिल रहे हैं तो आप ये उपाय कर सकते हैं. 

 

इस खाद को डालें

1/5
इस खाद को डालें

अपराजिता के पौधे में आप आलू के छिलके और सरसों से बनी खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं. आलू के छिलके में पोटैशियम, मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कि पौधें के विकास के लिए बेहद जरूरी होता है. इस खाद का इस्तेमाल करने से मिट्टी उपजाऊ होती है. सरसों का इस्तेमाल करने से पौधे में फूल और कलिया खिलने लग जाती है. 

सूखे फूल

2/5
सूखे फूल

अपराजिता के पौधे में सूखे हुए फूलों को एकदम हटा देना चाहिए क्योंकि सूखे हुए फूल पौधे में बीज बनना शुरू हो जाता है. ऐसे में पौधे की सारी एनर्जी बीज बनाने में लग जाती है जिस वजह से फूल खिलना बंद हो जाते हैं. 

पानी

3/5
पानी

बरसात के मौसम में अपराजिता के पौधे में नमी ज्यादा होने की वजह से पौधा खराब हो सकता है. ऐसे में अपराजिता के पौधे में बैलेंस मात्रा में पानी डालें. ना ज्यादा पानी और ना ही कम पानी डालें. 

 

कटाई

4/5
कटाई

पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं तो आप पौधे की कटाई कर सकते हैं. पौधे में कटाई करने से पौधे में नई ब्रांच आने लगती है जिससे फूल खिलने लग सकते हैं. 

 

Disclaimer

5/5
Disclaimer

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;