Advertisement
trendingPhotos2741791
photoDetails1hindi

IPL Most Expensive Over: आईपीएल इतिहास के टॉप-5 सबसे महंगे ओवर...शर्मनाक लिस्ट में खलील अहमद का नाम

Top 5 most expensive over IPL: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपरकिंग्स को अपने होमग्राउंड पर 2 रन से हराकर आईपीएल 2025 में आठवीं जीत दर्ज की. यह चेन्नई की सीजन में नौवीं हार है. आरसीबी के लिए इस मैच में रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंद पर 53 रन बनाए. उन्होंने खलील अहमद के एक ओवर में 33 रन ठोक दिए. यह आईपीएल 2025 का सबसे महंगा ओवर है. हम आपको आईपीएल इतिहास के टॉप-5 सबसे महंगे ओवर के बारे में बता रहे हैं...

 

खलील के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

1/6
खलील के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

आरसीबी की पारी के 19वें ओवर में चेन्नई के लिए गेंदबाजी करने के लिए खलील अहमद आए. उन्होंने 33 रन लुटाए. उन्होंने आईपीएल 2025 का सबसे महंगा ओवर फेंका. इसके अलावा वह आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने 4 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा. 2020 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लुंगी एंगिडी और 2021 में सैम करन ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 30-30 रन लुटाए थे. 2019 में ड्वेन ब्रावो के ओवर में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने 29 रन बनाए थे. खलील ने 3 ओवर में 65 रन दिए. वह एक मैच में सबसे ज्यदा रन देने वाले चेन्नई के बॉलर भी बन गए.

1. आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर

2/6
1. आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर

8 मई 2011 को कोच्चि टस्कर्स केरला के गेंदबाज पी परमेश्वरन के खिलाफ आरसीबी के बल्लेबाज क्रिस गेल ने एक ओवर में 37 रन बटोरे थे. परमेश्वर एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले बॉलर बन गए. उनके ओवर में गेल ने 6, 6 (नो-बॉल), 4, 4, 6, 6, 4 का स्कोर किया था.

2. हर्षल पटेल के ओवर में 37 रन

3/6
2. हर्षल पटेल के ओवर में 37 रन

आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आरसीबी के हर्षल पटेल के ओवर में 37 रन बटोरे थे. जडेजा ने हर्षल के ओवर में 6, 6, 6 (नो-बॉल), 6, 2, 6, 4 का स्कोर किया था.

3. सैम्स के ओवर में 35 रन

4/6
3. सैम्स के ओवर में 35 रन

मुंबई इंडियंस के गेंदबाज डैनियल सैम्स ने आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ एक ओवर में 35 रन दिए थे. कोलकाता के पैट कमिंस ने सैम्स के ओवर में 6, 4, 6, 6, 2 (नो-बॉल), 4, 6 का स्कोर किया था.

4. खलील के ओवर में 33 रन

5/6
4. खलील के ओवर में 33 रन

आईपीएल 2025 में रोमारियो शेफर्ड ने खलील अहमद के ओवर में 33 रन बटोरे. उनके ओवर में रोमारियो ने 6, 6, 6, 4, 6, 6 (नो-बॉल), 0, 4 का स्कोर किया.

5. अवाना ने लुटाए थे 33 रन

6/6
5. अवाना ने लुटाए थे 33 रन

किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए परविंदर अवाना ने 2014 में एक ओवर में 33 रन दिए थे. चेन्नई सुपरकिंग्स के सुरेश रैना ने अवाना के ओवर में 6, 6, 4, 4, 4 (नो-बॉल), 4, 4, का स्कोर बनाया था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;