Top College in North India: अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं और नार्थ इंडिया में बेस्ट कॉलेज की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं नार्थ इंडिया के टॉप 5 कॉलेज के नाम, जहां से आप अपनी पढ़ाई कर सकते हैं.
हिंदू कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध एक प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक है. 1899 में ये कॉलेज स्थापित हुआ था. ये कॉलेज अपनी अच्छी शैक्षणिक क्वालिटी, बेस्ट कैंपस और हर क्षेत्र में कमाल का प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए जाना जाता है
मिरांडा हाउस भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध के एक टॉप कॉलेज है. ये देश की आजादी के साल बाद यानी की 1948 में स्थापित हुआ था. ये एक प्रमुख महिला महाविद्यालय है. एनआईआरएफ रैंकिंग में इस कॉलेड को अधिकतर भारत के सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय का दर्जा दिया गया है.
हंसराज कॉलेज भी दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध नार्थ इंडिया का एक टॉप कॉलेज है. इस कॉलेज की शुरुआत भी 1948 में हुई थी. ये कॉलेज अपनी शैक्षणिक और बेस्ट गतिविधियों के लिए जाना जाता है.
लेडी श्री राम कॉलेज भी दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज टॉप कॉलेज है. 1956 में लाला श्री राम द्वारा उनकी पत्नी की स्मृति में इस कॉलेज को स्थापित किया गया था. बता दें, LSR कॉलेज में एडमिशन आपको CUET स्कोर के आधार पर ही मिलेगा.
किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध एक प्रतिष्ठित कॉलेज है. 1954 में इस कॉलेज की स्थापना हुई थी. ये कॉलेज अपने आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस प्रोग्राम के लिए जाना जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़