अधिकतर भारतीय लोग थाईलैंड घूमने के लिए जानते हैं. कम बजट में आप वेकेशन को यादगार बना सकते हैं. थाईलैंड बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत है. गर्मियों की छुट्टियों में आप परिवार के साथ थाईलैंड जा सकते हैं. आइए जानते हैं थाईलैंड का ट्रिप आपके लिए शानदार कैसे हो सकता है.
थाईलैंड अपने समुद्र तट के लिए जाना जाता है. नीला पानी, सफेद रेत और सूरज की रोशनी थाईलैंड के तटो को खूबसूरत बनाती है. अगर आपको समुद्र देखना पसंद है तो आप थाईलैंड ट्रिप के बारे में सोच सकती हैं.
थाईलैंड में आप बहुत की कम कीमत में मसाज और स्पा का लुत्फ उठा सकते हैं. मसाज कराने से तनाव भी कम होता है.
अगर आप खाने के शौकीन हैं तो थाईलैंड में स्ट्रीट फूड्स का मजा ले सकते हैं. टॉम यम सूप, ग्रीन करी थाईलैंड की फेमस स्ट्रीट फूड्स में हैं.
थाईलैंड की ट्रिंप पर आप नाइट पार्टी या नाइट लाइफ को एन्जॉय कर सकते हैं.
थाईलैंड का ट्रिप काफी बजट फ्रेंडली है. आप कम पैसों में विदेश की यात्रा कर सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़