Happy Mahashivratri 2025 Wishes In Hindi: बम बम भोले... हर-हर महादेव से लेकर तमाम तरह के शुभ संदेश महाशिवरात्रि के पर्व पर दिए जासकते हैं. आइए महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं और महाशिवरात्रि के स्पेशल संदेश के बारे में जानें.
Trending Photos
Mahashivratri 2025 Wishes In Hindi: इस वर्ष महाशिवरात्रि 26 फरवरी, बुधवार को है. इस दिन अगर अपने प्रियजनों को महाशिवरात्रि का पर्व की शुभकामनाएं दें तो उनके दिन और जीवन की नई शुरुआत हो सकती है. इस दिन भगवान शिव की उपासना करने और व्रत रखने से श्रद्धालुओं को लाभ तो मिलता है लेकिन अपनों को इस दिन महाशिवरात्रि के शुभ संदेश दें तो उनके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं.
गरज उठता है गगन सारा
बम बम भोले की नाद से
हिल जाता है विश्व सारा
हर-हर महादेव की गूंजे से
आपको महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
महादेव की भक्ति से मिलता है नूर
दिल को मिलता है चैन,
जो आ जाए भोले बाबा के द्वार,
कुछ न कुछ मिलता है जरूर
आपको महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
ॐ में ही आस्था, ॐ में भक्ति, ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति है ॐ में ही है सारा संसार
ॐ से ही होती है शुभ दिन की शुरुआत,
जय शिव जय जय शिव!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
सारा जहां है भोले की शरण में,
नमन है शिव जी के चरणों में,
पाकर शिवजी के चरणों की धूल,
बन जाए पूरा जीवन
उन चरणों में आओ चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
भोले बाबा खुशियां ले आएं आपके घर
न हो जीवन में कोई दुख को दिक्कत
घर-परिवार में बना रहे सुख ही सुख.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.
शिव की महिमा से जाने सारा जहान,
महाशिवरात्रि का पर्व लाए खुशियों की सौगात,
बोलो हर हर महादेव!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
भोले की महिमा है अपार
करते हैं शिव जी भक्तों का उद्धार,
शिव की दया आप पर बनी रहे
आपके जीवन में भोले खुशियां लाएं
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
वो तन की जाने
वो मन की जाने
वो जाने चित की हर बार
उन शिवजी के हाथ में हैं तेरी मेरी डोर
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
जो अमृत पान करें उन्हें देव कहते हैं
विष तो मेरे महादेव पीते हैं
चारों तरफ हो देवों के देव महादेव की गूंज
बोलो हर हर भोले, बम बम भोले
आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
भोले शंकर का आशीर्वाद पाकर बन जाता है दिन
भोले की दया का मिलता है प्रसाद
आप और आपके परिवार को मिलती रहे सफलता
मिलता रहे भोले शंकर का वरदान
हैप्पी महाशिवरात्रि!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)