Lord Shiva Mantra: सावन महीना शुरू हो गया है. इस एक महीने में शिव जी के मंत्रों और नामों से जुड़ा उपाय कर लिया जाए तो अपार सुख-समृद्धि व सफलता पाई जा सकती है.
Trending Photos
Sawan Month 2025: 11 जुलाई से शुरू हुआ सावन महीना 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगा. सावन में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-उपासना करते हैं. सावन महीने में शिवलिंग पर केवल जल चढ़ाने से ही महादेव प्रसन्न हो जाते हैं. साथ ही श्रावण मास में शिव जी के मंत्रों का जाप करने से शिव जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. हर काम में सफलता मिलती है, जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है.
यह भी पढ़ें: भयंकर ओवरथिंकर और इमोशनल होते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग, प्यार में बार-बार टूटता है दिल!
सुबह उठते ही करें शिव जी का स्मरण
शिवपुराण के अनुसार, यदि सुबह उठते ही भगवान शिव का स्मरण किया जाए तो व्यक्ति के जीवन की सारी समस्याएं और परेशानियां दूर हो सकती हैं. इसके लिए सावन के हर दिन सुबह ब्रह्ममुहूर्त में उठकर भगवान शिव के 11 नामों का जाप करें. ऐसा करने से जातक की हर मनोकामना पूरी हो सकती है. ब्रह्म मुहूर्त का समय सुबह 4 से लेकर 5:30 तक का होता है.
यह भी पढ़ें: चांदी का छल्ला बदल देता है 5 राशि वालों की किस्मत, पहनते ही बढ़ने लगता है धन, शुक्र बढ़ाते हैं खूबसूरती
शिव के 11 नाम
भगवान शिव के 11 विशेष नाम का ब्रह्म मुहूर्त में जाप करने से जिंदगी का हर दुख, कष्ट समाप्त हो सकता है. शिव जी के 11 नाम - पिनाकी, कपाली, भीम, शंभू, चंड, पिंगल, विलोहित, भव, विरुपाक्ष, शास्ता और अर्पिनर्बुध्य हैं.
यह भी पढ़ें: इस दिशा में घड़ी टांगना सबसे अशुभ, पूरा परिवार दाने-दाने को हो जाता है मोहताज, कभी खत्म नहीं होता बुरा वक्त
चमत्कारिक हैं शिव जी के ये नाम
शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव के इन 11 नामों का जाप करना चमत्कारिक फल देता है. लिहाजा रोज सुबह उठकर हाथ जोड़ें और भगवान शिव का स्मरण करते हुए उनके नामों का जाप करें. यदि शिव जी के मंत्रों का जाप करना चाहते हैं तो स्नान करके, साफ कपड़े पहनकर पंचाक्षरी मंत्र, शिव जी के गायत्री मंत्र आदि का जाप करें. मंत्र जाप करने के लिए व्यक्ति का पवित्र स्थिति में होना जरूरी है. यदि माला से जाप कर रहे हैं तो रुद्राक्ष की माला का उपयोग करें क्योंकि शिव मंत्रों का जाप रुद्राक्ष की माला से करने से ज्यादा लाभ होता.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)