Third Sawan Somwar 2025: पंचांग के अनुसार, इस साल सावन के तीसरे सोमवार पर कई शुभ योग बन रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं तीसरे सावन सोमवार के शुभ मुहूर्त, विशेष योग, पूजन विधि और विशेष उपाय.
Trending Photos
Third Sawan Somwar 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष सावन का तीसरा सोमवार 28 जुलाई को पड़ेगा. यह दिन कई दुर्लभ और शुभ योगों से युक्त होगा. विशेष रूप से इस दिन विनायक चतुर्थी का संयोग भी बनेगा, जो भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा के लिए अत्यंत फलदायी माना जाता है. इस दिन उचित विधि से जलाभिषेक व रुद्राभिषेक करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. आइए जानते हैं कि सावन के तीसरे सोमवार पर कौन-कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं, पूजन के लिए शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और विशेष उपाय.
तीसरा सावन सोमवार 2025 शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, सावन शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 28 जुलाई की रात 11 बजकर 24 मिनट तक रहेगी. इसके बाद पंचमी तिथि प्रारंभ हो जाएगी.
तीसरा सावन सोमवार 2025 शुभ योग
ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, इस सोमवार को रवि योग शाम 5 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. इस योग में भगवान शिव की पूजा करने से धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही पूरे दिन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का भी संयोग रहेगा. यह नक्षत्र शिव उपासना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. इन योगों में पूजा करने से हर कार्य में सफलता और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आने की संभावना बढ़ जाती है.
जलाभिषेक और रुद्राभिषेक का समय
सावन के तीसरे सोमवार पर यानी 28 जुलाई को जलाभिषेक यानी शिवलिंग पर जल अर्पित करने का शुभ समय सुबह 4 बजकर 17 मिनट से लेकर पूरे दिन रहेगा. इस दिन अमृत योग सुबह 5 बजकर 40 मिनट 7 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा शुभ मुहूर्त सुबह 9 बजकर 04 मिनट से लेकर 10 बजकर 46 मिनट तक रहेगा. सावन के तीसरे सोमवार पर पूरे दिन शिव वास रहेगा. रुद्राभिषेक के लिए शिव वास का होना बहुत जरूरी होता है. ऐसे में आप अपनी सुविधा के अनुसार, इन शुभ मुहूर्तों में जलाभिषेक या रुद्राभिषेक कर सकते हैं.
तीसरा सावन सोमवार 2025 पूजा-विधि
सुबह स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें. इसके बाद घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें और सभी देवी-देवताओं को गंगाजल से स्नान कराएं. फिर, शिवलिंग पर गंगाजल और दूध अर्पित करें. अब पुष्प, बेलपत्र और सात्विक भोग चढ़ाएं. इतना करने के बाद शिव आरती करें और दिनभर शिव नाम का जप करें.
तीसरा सावन सोमवार 2025 विशेष उपाय
सुखद दांपत्य जीवन के लिए- अगर वैवाहिक जीवन में तनाव हो, तो चौथे सोमवार को शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करें. यह उपाय संबंधों में मधुरता लाता है.
आर्थिक तंगी दूर करने के लिए- कारोबार या नौकरी में बाधाएं हों तो सोमवार को अनार के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें. यह उपाय आर्थिक स्थिरता लाता है.
स्वास्थ्य लाभ के लिए- अगर बार-बार बीमारियां घेर रही हों, तो सोमवार को जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें. इससे गंभीर रोग भी कम हो सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)