Shani Amavasya 2025: चैत्र महीने की अमावस्या शनिवार, 29 मार्च 2025 को है. लिहाजा यह शनि अमावस्या कहलाएगी. आज शनि अमावस्या पर शनि गोचर और सूर्य ग्रहण हो रहा है. ऐसे में शनि अमावस्या पर ये काम करना अशुभ फल देगा.
Trending Photos
Chaitra Amavasya 2025: शनि अमावस्या पर साल का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है. साथ ही आज शनि ग्रह गोचर कर रहे हैं. शनि मीन राशि में प्रवेश करेंगे और अगले ढाई साल तक इसी राशि में रहेंगे. दोपहर 2 बजकर 21 मिनट पर शुरू हो रहा सूर्य ग्रहण शाम 6 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगा. भले ही भारत में यह सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन इसका असर रहेगा. हालांकि ग्रहण ना दिखने के कारण उसका सूतक काल नहीं रहेगा. लेकिन चैत्र अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण का लगना विशेष है. जानिए आज कौनसे काम नहीं करें.
यह भी पढ़ें: सूर्य ग्रहण कितने बजे से लगेगा? भारत में ग्रहण कब दिखेगा?
शनि अमावस्या पर करें ये काम
आज शनि अमावस्या पर सूर्य ग्रहण और शनि गोचर का संयोग बन रहा है. शनि गोचर और सूर्य ग्रहण दोनों ही मीन राशि में होने से अशुभ संयोग बन रहा है. ऐसे में आज कोई भी शुभ व मांगलिक काम करना अच्छा नहीं रहेगा. जानिए आज शनि अमावस्या पर क्या काम ना करें.
नए काम की शुरुआत - आज शनि अमावस्या और सूर्य ग्रहण के चलते कोई शुभ कार्य ना करें. जैसे नई कारोबारी डील, घर निर्माण की शुरुआत, पूजा-यज्ञ अनुष्ठान आदि.
सगाई-शादी से जुड़े काम - वैसे तो खरमास चल रहा है लिहाजा अभी सगाई-शादी नहीं हो रही हैं लेकिन शनि अमावस्या के दिन शादी-विवाह से जुड़े काम भी ना करें. जैसे गहनों-कपड़ों की खरीदारी, कार्ड बांटने की शुरुआत आदि शुभ काम ना करें.
यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2025: साल का पहला सूर्य ग्रहण आज, किस राशि के लिए शुभ, किसके लिए अशुभ?
बाल-नाखून काटना - वैसे तो किसी भी शनिवार को नाखून काटना, बाल काटना अशुभ फल देता है. इससे शनि देव नाराज हो जाते हैं और जीवन में कष्ट बढ़ते हैं. लेकिन शनि अमावस्या के दिन तो बाल नाखून काटने की गलती बिल्कुल ना करें.
मांस-मदिरा का सेवन - जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या चल रही हो, कुंडली में शनि अशुभ हों उन्हें तो उस पूरे काल में मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. साथ ही शनि अमावस्या पर तो नॉनवेज खाने, शराब पीने की गलती ना करें. इससे शनि देव और पितृ नाराज होते हैं और जिंदगी में मुसीबतों का अंबार लग सकता है.
यह भी पढ़ें: साल 2025 का सबसे बड़ा गोचर आज, 'शनि' डुबोएंगे नैय्या या देंगे राज सिंहासन, पढ़ें 12 राशियों पर असर
विवाद - अमावस्या और सूर्य ग्रहण के समय नकारात्मकता बढ़ जाती है. ऐसे में तनाव, चिड़चिड़ापन, गुस्सा बढ़ने की आशंका रहती है. शनि अमावस्या पर सूर्य ग्रहण लगने से ऐसी आशंका और बढ़ जाती है. लिहाजा आज सभी से संयम से बात करें. किसी से झगड़ा-विवाद ना करें. ना किसी को अपशब्द कहें, ना किसी का अपमान करें.
यह भी पढ़ें: खर्चे होंगे बेलगाम, कर्ज लेने की आएगी नौबत, इन लोगों की जेब खाली करेगा अप्रैल महीना
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)