Monsoon Latest Updates: मॉनसून लगातार अपने प्रचंड रूप में सामने आ रहा है. भारी बरसात की वजह से देश की आर्थिक राजधानी यानी मुंबई पानी में डूब रही है. वहां पर चार दिनों तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
Trending Photos
Weather Update of 29th July 2025: देश के बड़े शहरों में मानसून का असर गहराता जा रहा है. मुंबई इस समय सबसे ज्यादा बारिश की मार झेल रहा है. वहां पर लगातार बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे सामान्य जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बरसात की वजह से मुंबई की सड़कों जलभराव की दिक्कत पैदा हो गई है. इससे सड़क यातायात, लोकल ट्रेन सेवा और हवाई उड़ानों पर व्यापक असर दिखाई दे रहा है. वहां पर ट्रैफिक जाम और आवागमन में भारी रुकावटें आ रही हैं.
मुंबई की लोकल ट्रेनों पर असर
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, भारी बरसात की वजह से मुंबई की जीवनरेखा कही जाने वाली लोकल ट्रेनों पर भी असर पड़ रहा है. वे अब देरी से चल रही हैं. कई फ्लाइट्स लेट या डाइवर्ट कर दी गई हैं क्योंकि रनवे के पास भी पानी जमा हो गया है और विजिबिलिटी घट गई है.
BMC (बृहन्मुंबई महानगर पालिका) ने मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और पालघर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले चार दिनों तक लगातार भारी बारिश होने की संभावना है. आपातकालीन टीमें वॉटर पंप्स और ड्रेनेज क्लीनिंग उपकरणों के साथ काम में लगी हैं ताकि जलभराव को हटाया जा सके.
इन राज्यों में हो रही बारिश
देश के बाकी हिस्सों की बात की जाए तो तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, झारखंड, आंतरिक ओडिशा और लक्षद्वीप में हल्की वर्षा दर्ज की गई. कोकण व गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी गुजरात, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और मणिपुर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई है.
अगले 24 घंटे के मौसम की बात की जाए तो जम्मू-कश्मीर, सौराष्ट्र और कच्छ, हरियाणा और पंजाब के कुछ भागों, दक्षिण ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक तथा तमिलनाडु में हल्की वर्षा संभव है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, कोकण व गोवा, और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है.
आगे कैसा रहने वाला है बारिश?
एजेंसी के अनुसार, पश्चिम और उत्तर मध्य प्रदेश, उत्तर-पूर्वी गुजरात तथा पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. उत्तर-पूर्व भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, केरल, लक्षद्वीप तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है.