Mosquito Drone: पड़ोसी देश चीन के एक बार फिर अपने आविष्कार से सभी को हैरान कर दिया है. इस बार चीन ने मच्छर जैसा जासूसी ड्रोन बनाया है जिसे खतरनाक मिशन और ऑपरेशन में सीक्रेट तरीके से इस्तेमाल किया जा सकेगा.
Trending Photos
China made Mosquito Drone: विज्ञान के क्षेत्र में पड़ोसी देश चीन ने एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है. इस देश ने ख़तरनाक मिशनों के लिए चुपचाप और गुप्त रूप से उड़ान भरने के लिए एक मॉस्किटो ड्रोन का निर्माण किया है. इस छोटे से ड्रोन का इस्तेमाल निगरानी, साइबर अपराध और Bio War में भी किया जा सकता है जिसने चिंता भी बढ़ा दी है.
छोटा सा जासूसी ड्रोन
इस छोटे से जासूसी ड्रोन कैमरे को चीन के राष्ट्रीय रक्षा प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(एनयूडीटी)द्वारा विकसित किया गया है और इसे देश के आधिकारिक सैन्य चैनल CCTV7 पर दिखाया गया. सरकारी मीडिया ने 0.6 सेमी ड्रोन का एक वीडियो जारी किया है जिसमें वैज्ञानिक इस मच्छर जैसे दिखने वाले रोबोट को पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह भविष्य में कई सैन्य गतिविधियों में मदद कर सकता है.
क्या है इसकी खासियत?
दूर से इस ड्रोन को देखने पर यह किसी नुकसान ना पहुंचाने वाले कीड़े जैसा दिखाई देता है. लेकिन इसकी खासियत बहुत सारी हैं. इसमें 2 पीले रंग के पंख लगे हैं जो पत्ती के आकार के हैं, काले रंग की बॉडी और तीन पतले पैर बनाए गए हैं. जॉर्जटाउन के सुरक्षा एवं उभरती प्रौद्योगिकी केंद्र के अनुसंधान सहयोगी सैम ब्रेस्निक ने टेलीग्राफ को बताया, अगर चीन मच्छर के आकार का ड्रोन बना सकता है तो वह जरूर इससे खुफिया जानकारी हासिल करने और निगरानी रखने में दिलचस्पी रखेगा.
कैसे हो सकता है इस्तेमाल?
Express US की रिपोर्ट के अनुसार, इस ड्रोन का इस्तेमाल किसी व्यक्ति पर नजर रखने और बातचीत सुनने के लिए भी किया जा सकता है. इसके अलावा इस ड्रोन को स्मार्टफोन के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है. लोग इसकी तुलना साइंस-फिक्शन शो ब्लैक मिरर के एक एपिसोड से कर रहे हैं जिसमें लोगों को मारने के लिए रोबोटिक मधुमक्खियों को किडनैप कर लिया गया था.