NASA के इस नए सैटेलाइट ने किया कंफर्म, 2 साल पहले आई सुनामी से 9 दिनों तक कांपी थी धरती
Advertisement
trendingNow12788625

NASA के इस नए सैटेलाइट ने किया कंफर्म, 2 साल पहले आई सुनामी से 9 दिनों तक कांपी थी धरती

Greenland Earthquake: ग्रीनलैंड में 2023 में बड़े पैमाने पर चट्टान खिसकने से आई शक्तिशाली सुनामी ने धरती को नौ दिन तक हिलाकर रख दिया था जिसकी पुष्टी अब एक नए सैटेलाइट के डाटा ने की है. 

 

NASA के इस नए सैटेलाइट ने किया कंफर्म, 2 साल पहले आई सुनामी से 9 दिनों तक कांपी थी धरती

Science Updates: यह दुर्लभ घटना, जो एक सुदूर समुद्री घाटी में हुई थी, ने खड़ी चट्टानों के भीतर आगे-पीछे उछलती हुई लहरें भेजीं. इन लहरों के कारण हजारों मील दूर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. नासा और फ्रांस के सीएनईएस द्वारा संचालित अंतर्राष्ट्रीय सतही जल और महासागर स्थलाकृति(SWOT) सैटेलाइट ने ग्रीनलैंड के पूर्वी तट पर स्थित डिक्सन फजॉर्ड में पानी की हलचल का पता लगाया.

आई थी भयंकर सुनामी
सितंबर 2023 में ट्टान और बर्फ का एक बड़ा टुकड़ा, लगभग 25 मिलियन क्यूबिक मीटर फजॉर्ड में गिरने के बाद सुनामी आई थी. खड़ी फिओर्ड दीवारों के बीच फंसी हुई यह लहर हर 90 सेकंड पर आगे-पीछे हिलती थी. इसके  हिलने के कारण बहुत ही शक्तिशाली कंपन पैदा होता था जिसे जिसे दुनियाभर के भूकंप मापने वाले सेंसर ने पकड़ लिया. 

जलस्तर को किया रिकॉर्ड
SWOT उपग्रह घटना के एक दिन बाद इस क्षेत्र के ऊपर से गुजरा तब इसने वहां के जलस्तर को रिकॉर्ड किया जो फजॉर्ड के एक तरफ दूसरे की तुलना में 1.2 मीटर तक अधिक था. नासा की जेट प्रोपल्शन प्रयोगशाला में समुद्र स्तर विशेषज्ञ जोश विलिस ने कहा, लहर के आकार को देखना कुछ ऐसा था SWOT से पहले कभी नहीं कर सकते थे.यह उपग्रह उस समय उड़ान भर रहा था जब फिओर्ड की उत्तरी दीवार के पास पानी काफी ऊपर तक जमा हो गया था.

बहुत गहरा और संकरा फिजॉर्ड
यह फिजॉर्ड बहुत गहरा और संकरा है जिसकी गहराई लगभग 540 मीटर तक है साथ ही यह 1800 मीटर से भी अधिक ऊंची चट्टानों से घिरा हुआ है. इसी तंग और संकरी जगह के कारण इस सुनामी की एनर्जी समुद्र की तरह फैल नहीं पाई और आगे-पीछे सिर्फ उछलती रही.

TAGS

Trending news

;