NASA Voyager Mission: 1977 में नासा ने एक अंतरिक्ष यान लॉन्च किया था जो अब धरती से 24,30,00,00,000 किलोमीटर दूर पहुंच चुका है. इस यात्रा ने वैज्ञानिकों को भी हैरत में डाल दिया है.
Trending Photos
Voyager 1 Mission: 1977 में लॉन्च हुआ वॉयजर 1 धरती से 24 किमी दूर निकल चुका है. सबसे दूरी तक जाने वाली यह पहली मानव निर्मित वस्तु है. NASA के वैज्ञानिक भी इसकी उपलब्धि से चौंक चुके हैं. यह अंतरतारकीय अंतरिक्ष में जा चुकै है, ये वो जगह है जहां सूर्य का प्रभाव भी खत्म हो जाता है. इसे तारों के बीच की जगह भी कहा जाता है. वॉयजर 1 इस दुनिया की खोज कर रहा है.
लॉन्च और शुरुआती मिशन
5 सितंबर 1977 को NASA ने वॉयजर 1 मिशन को लॉन्च किया था. इस यान का मिशन बृहस्पति और शनि ग्रह की स्टडी करना था. इसने दोनों ही ग्रहों की कई सारी तस्वीरें और डाटा भेजा और इसके बाद यह अंतरिक्ष की गहराइयों में कहीं खो गया. 2012 में वॉयजर 1 ने हेलियोपॉज को पार किया जो सौरमंडल(Solar System)की बाहरी सीमा है. यहां सौर हवाएं अंतरतारकीय माध्यम से टकराती हैं.
वैज्ञानिक भी हुए सरप्राइज
वॉयजर-1 यान का इतनी दूर तक जाना वैज्ञानिकों के लिए बहुत ही बड़ा सरप्राइज है क्योंकि यह अभी भी डाटा भेज रहा है. असल हैरानी की बात तो ये है कि इसके इंस्ट्रूमेंट्स 47 सालों के बाद भी काम कर रहे हैं. यह तकनीक का चमत्कार ही तो है.
क्या है गोल्डन रिकॉर्ड?
वॉयजर-1 में एक गोल्डन रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड में धरती की आवाजों के साथ 55 भाषाओं में नमस्ते है. वैज्ञानिकों ने ये संदेश एलियंस के लिए भेजा है. इसकी स्पीड की बात करें तो यह 61,198 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रहा है. हर साल यह 523 मिलियन किमी का सफर तय कर रहा है. इस यान ने सौरमंडल की सीमा पर एक वॉल ऑफ फायर की खोज की है जो सुपरहीटेड प्लाजमा की पतली परत है.