वैज्ञानिक हैरान, एस्टेरॉयड में मिला ऐसा खजाना जो बदल देगा ब्रह्मांड की सारी कहानी
Advertisement
trendingNow12821015

वैज्ञानिक हैरान, एस्टेरॉयड में मिला ऐसा खजाना जो बदल देगा ब्रह्मांड की सारी कहानी

Rare Mineral: एक बहुत ही पुराने कार्बन से भरपूर एस्टेरॉयड में वैज्ञानिकों ने बहुत ही खास तरीके के मिनरल की खोज की है. इस वजह से वैज्ञानिक भी बहुत हैरान हैं. इस एस्टेरॉयड का नाम रयुगु है.

 

वैज्ञानिक हैरान, एस्टेरॉयड में मिला ऐसा खजाना जो बदल देगा ब्रह्मांड की सारी कहानी

Mineral Found in Asteroid: वैज्ञानिकों को रयुगु नाम के क्षुद्रग्रह के अंदर के छोटे पार्टिकल के अंदर बहुत ही हैरान करने वाली खोज की है. यह खोज सौरमंडल के निर्माण के बारे में हमारी जानकारी को उलट-पलट कर सकती है. इस खनिज या मिनरल का नाम जेरफिशराइट है जो बहुत ही दुर्लभ माना जाता है.

कैसे बना ये खनिज
हिरोशिमा विश्वविद्यालय की एक रिसर्च टीम को जापान के हायाबुसा 2 मिशन द्वारा लाए गए नमूनों में से इस Mineral की खोज की है. वैज्ञानिकों का मानना ​​था कि रयुगु की संरचना काफी हद तक एक समान है. इसका तापमान कभी भी 50°C से ऊपर नहीं बढ़ता जिस कारण से जेरफिशेराइट की खोज इतनी चौंकाने वाली है. बता दें कि आमतौर पर यह मिनरल बहुत अधिक गर्म और अलग केमिकल परिस्थितियों में बनता है. 

कैसे की गई खोज
रिसर्च के प्रमुख लेखक एसोसिएट प्रोफेसर मासाकी मियाहारा ने कहा कि, या तो ये मिनरल कहीं और से आया या फिर रयुगु में कभी ऐसा वातावरण रहा होगा जो वैज्ञानिकों की सोच से अलग हो सकता है. दरअसल वैज्ञानिक पृथ्वी के वायुमंडल के संपर्क में आने से रयुगु अनाज की सतह पर क्या परिवर्तन हो सकता है, इसका अध्ययन कर रहे थे तभी उन्होंने सैंपल प्लेट में से ग्रेन नंबर 15 की जांच की तो उन्हें इसका पता चला.

इस खोज का मतलब
अब तक के सबूतों की मानें तो खनिज सीधे रयुगु पर बना हो सकता है. ऐसा माना जाता है कि इस एस्टेरॉड का पिंड सौरमंडल के शुरुआती दौर, आजे से लगभग 1.8 से 2.9 मिलियन वर्ष पहले ठंडे और बर्फीले बाहरी इलाकों में बना था. अगर ये साबित नही हो पाता है तो ऐसा भी संभव है कि अलग-अलग पदार्थ आपस में कुछ इस तरह मिले होंगे जिसके बारे में हमें अब भी समझना बाकी है.

Trending news

;