आप आईपीएल में थे बिजी, उधर भारत ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस चौकड़ी ने रच दिया इतिहास
Advertisement
trendingNow12778261

आप आईपीएल में थे बिजी, उधर भारत ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस चौकड़ी ने रच दिया इतिहास

Asian Athletics Championships: कोरिया में जारी 26वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय एथलीटों ने इतिहास रच दिया. आईपीएल के 18वें सीजन में व्यवस्त खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी हजारों किलोमीटर दूर से आई.

आप आईपीएल में थे बिजी, उधर भारत ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस चौकड़ी ने रच दिया इतिहास

Asian Athletics Championships: कोरिया में जारी 26वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय एथलीटों ने इतिहास रच दिया. आईपीएल के 18वें सीजन में व्यवस्त खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी हजारों किलोमीटर दूर से आई. एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की 4x400 मीटर रिले टीम ने फाइनल में जगह बनाई. इसके अलावा महिलाओं की 10,000 मीटर दौड़ में भी भारत ने अच्छी उपस्थिति दर्ज कराई.

चौकड़ी का कमाल

अब तक भारत ने कुल 8 पदक अपने नाम किए हैं. इनमें 2 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य पदक शामिल हैं. रिंस जोसेफ, धर्मवीर चौधरी, मनु थेक्कीनिल साजी और मोहित कुमार की भारतीय पुरुषों की 4x400 मीटर रिले टीम ने चैंपियनशिप के फाइनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ प्रवेश किया. उन्होंने हीट में 3:06.28 सेकेंड का समय निकालकर शीर्ष स्थान हासिल किया और गुरुवार शाम को होने वाले फाइनल में लेन पांच से शुरुआत करेंगे.

ये भी पढ़ें: क्या करती हैं शुभमन गिल की बड़ी बहन? खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं

चीन-कोरिया को पछाड़ा

भारत ने हीट में चीन (3:06.79) और मेजबान कोरिया (3:10.05) को पछाड़कर सीधे क्वालीफाई किया. फाइनल में श्रीलंका, चीन और कजाकिस्तान जैसे मजबूत दावेदार शामिल हैं, जिसमें श्रीलंका के पास इस सीज़न का सबसे तेज 3:01.56 का समय है. महिलाओं की 10,000 मीटर फाइनल में भारत की संजीविनी जाधव ने सीजन का सर्वश्रेष्ठ 33:08.17 सेकेंड का समय निकालकर पांचवां स्थान हासिल किया. उनके ठीक बाद सीमा 33:08.23 सेकेंड के साथ छठे स्थान पर रहीं. इस स्पर्धा पर कजाकिस्तान की डेजी जेपकमेई (30:48.44) का दबदबा रहा. जापान की रिरिराक हिरोनिका (30:56.32) और मिकुनी याडा (31:12.21) उनसे पीछे रहीं.

ये भी पढ़ें: BCCI में गजब खेला...एक महीने पहले नौकरी से निकाला, इंग्लैंड जाने से पहले फिर बना दिया कोच

भारत के पदक

पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक: सर्विन सेबेस्टियन (कांस्य)
पुरुषों की 10,000 मीटर: गुलवीर सिंह (स्वर्ण)
महिलाओं की 400 मीटर: रूपल चौधरी (रजत)
पुरुषों की 1500 मीटर: यूनुस शाह (कांस्य)
महिलाओं की 1500 मीटर: पूजा (रजत)
डेकाथलॉन: तेजस्विन शंकर (रजत)
पुरुषों का ट्रिपल जंप: प्रवीण चित्रवेल (रजत)
मिश्रित 4x400 मीटर रिले: स्वर्ण (संजीव कुमार तमिलरासन, रूपल चौधरी, विशाल टी.के. और सुभा वेंकटेशन की टीम ने 3:18.12 सेकेंड के साथ यह पदक जीता).

Trending news

;