IND vs PAK Cricket: अब नहीं होगा भारत-पाकिस्तान मैच? पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI का फूटा गुस्सा
Advertisement
trendingNow12728204

IND vs PAK Cricket: अब नहीं होगा भारत-पाकिस्तान मैच? पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI का फूटा गुस्सा

Kashmir Pahalgam Terror Attack, India vs Pakistan Cricket: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे में देश में गुस्से का माहौल है. खेल जगत भी इससे अछूता नहीं है. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से लेकर दो ओलंपिक पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने भी इसकी कड़ी निंदा की है.

IND vs PAK Cricket: अब नहीं होगा भारत-पाकिस्तान मैच? पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI का फूटा गुस्सा

Kashmir Pahalgam Terror Attack, India vs Pakistan Cricket: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे में देश में गुस्से का माहौल है. खेल जगत भी इससे अछूता नहीं है. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से लेकर दो ओलंपिक पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने भी इसकी कड़ी निंदा की है. हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं. इस कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं खेलने के लिए कहा जा रहा है. फैंस सोशल मीडिया पर इसे लेकर लगातार लिख रहे हैं. बीसीसीआई के सचिव राजीव शुक्ला ने इस घटना पर दुख जताया है और भविष्य में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर बड़ा बयान भी दिया है.

राजीव शुक्ला का बयान

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने घटना पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि हम पीड़ितों के साथ हैं और निंदा करते हैं. राजीव शुक्ला से जब पूछा गया कि क्या अब भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगी तो उन्होंने कहा कि इसका फैसला सरकार लेगी. बीसीसीआई को जो सरकार कहेगी वही होगा. बोर्ड के उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि हम सरकार के कहने पर ही द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहे हैं और आगे भी ऐसा करते रहेंगे. जहां तक आईसीसी इवेंट की बात है तो उसमें हम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के कारण खेलते हैं.

ये भी पढ़ें: 'बंगाल से कश्मीर तक...', पहलगाम आतंकी हमले पर दानिश कनेरिया का बड़ा बयान, मोहम्मद हफीज ने भी किया रिएक्ट

2008 से पाकिस्तान नहीं जा रही भारतीय टीम

भारत और पाकिस्तान की टीम हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दुबई में आमने-सामने हुई थी. उस मैच में टीम इंडिया ने जोरदार जीत हासिल की थी. 2008 में मुंबई हमले के कारण भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जा रही है. पहलगाम आतंकी हमले पर बीसीसीआई ने भी शोक जताया है. उसने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, ''पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता से खड़े हैं. इस भीषण हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के लिए प्रार्थनाएं.''

 

 

ये भी पढ़ें: केएल राहुल ने लखनऊ में दिखाई 'नवाबी', ऋषभ पंत की टीम को कूटा, दिल्ली कैपिटल्स की छठी जीत

सचिन देवजीत सैकिया का बयान

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने भी बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, ''कल पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की दुखद मौत से क्रिकेट समुदाय को गहरा सदमा लगा है और वह दुखी है. बीसीसीआई की ओर से इस जघन्य और कायरतापूर्ण कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना करता हूं. उनके दर्द और दुख को साझा करते हुए हम त्रासदी की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं.''

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;