KKR का हुआ बंटाधार... IPL में जब शाहरुख और गावस्कर के बीच हुआ था क्लैश, किंग खान ने मांगी थी माफी
Advertisement
trendingNow12688411

KKR का हुआ बंटाधार... IPL में जब शाहरुख और गावस्कर के बीच हुआ था क्लैश, किंग खान ने मांगी थी माफी

IPL: आईपीएल का 18वां सीजन सीजन कुछ घंटो में शुरू हो जाएगा. इस लीग का इतिहास पलटकर देखें तो रिकॉर्ड्स, राइवलरी और क्लैश सब देखने को मिलता है. ऐसी ही एक कहानी शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली केकेआर की है, जब गावस्कर और किंग खान आमने-सामने आ गए थे. 

 

Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan

IPL: आईपीएल का 18वां सीजन सीजन कुछ घंटो में शुरू हो जाएगा. इस लीग का इतिहास पलटकर देखें तो रिकॉर्ड्स, राइवलरी और क्लैश सब देखने को मिलता है. ऐसी ही एक कहानी शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली केकेआर की है, जब गावस्कर और किंग खान आमने-सामने आ गए थे. आज केकेआर आईपीएल की सबसे सफल टीमों में तीसरे स्थान पर है. आईपीएल 2024 में खिताबी जीत के बाद केकेआर ने अपने खाते तीन ट्रॉफी कर ली हैं. लेकिन हम जो कहानी बताने जा रहे हैं वो है साल 2009 की जब केकेआर की हालत खस्ता थी. 

2009 में फुस्स हुई थी केकेआर टीम

साल 2009 में केकेआर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और टीम ने पाइंट टेबल में नीचे से टॉप पर फिनिश किया. 
उस दौरान हेड कोच जॉन बुकानन ने केकेआर के ड्रेसिंग रूम में कई कप्तानों के सिद्धांत को बढ़ावा दिया था. जिसमें एक व्यक्ति के बजाय चार या पांच खिलाड़ी कप्तान की कप्तान के तौर पर दिखते थे. भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इसकी आलोचना की थी और मालिकों को 'बेचारा' तक कह दिया था. उनका निशाना टीम के कोच थे. गावस्कर के हिसाब से वह बस पैसे ऐंठ रहे थे. 

क्या बोले थे गावस्कर?

गावस्कर ने लिखा था, 'उनके कई कप्तानों वाले थ्योरी पर टिप्पणी करना या उसे प्रायरिटी देना ठीक नहीं है क्योंकि वह इसके हकदार नहीं हैं. जिसपर हमें बात करनी है वह यह है कि उन्होंने अपने क्वींसलैंड के दोस्तों को केकेआर में आकर्षक नौकरियां कैसे दिलवाई हैं? बेचारे मालिकों को इस बात का अंदाजा नहीं है कि वे उनसे पैसे ऐंठ रहे हैं.'

ये भी पढ़ें... भारत के खूंखार गेंदबाज के लिए विराट बने 'मसीहा', जीरो से बना दिया हीरो, खुद किया खुलासा

शाहरुख हुए थे आगबबूला

शाहरुख खान गावस्कर पर तंज कसते हुए कहा, 'मैंने पैसा खर्च किया है यार, बहुत जुनून है. अगर आपको कोई समस्या है, तो आप अपनी खुद की (टीम) खरीद सकते हैं और उसे अपनी मर्जी से चला सकते हैं.' हालांकि, इस बात पर उन्होंने माफी भी मांगी थी. उन्होंने माफी पत्र में लिखा था, 'अगर गावस्कर मुझसे सिर के बल चलने और टीम चलाने के लिए कहते हैं, तो मैं ऐसा करूंगा. गावस्कर ने क्रिकेट से जुड़ी कोई भी बात कही है और यदि उन्होंने इसका जिक्र किया है तो उसका पालन किया जाना चाहिए. मैंने उनके खिलाफ कुछ नहीं कहा है. मैं बस कुछ नया करने के लिए सांस लेने का समय चाहता था. अगर उन्हें ऐसा लगा तो मैंने उन्हें माफी पत्र भेजा है, क्योंकि उस समय वे अमेरिका में थे.'

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;