रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 फाइनल मैच से ठीक पहले क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देशभक्ति गानों पर फैंस झूमते नजर आए. शंकर महादेवन ने बेटे शिवम और सिद्धार्थ महादेवन के साथ परफॉर्म किया और भारतीय सशस्त्र बलों को ट्रिब्यूट दिया.
Trending Photos
IPL 2025 Closing Ceremony: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 फाइनल मैच से ठीक पहले क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देशभक्ति गानों पर फैंस झूमते नजर आए. भारतीय सशस्त्र बलों को ट्रिब्यूट दिया गया. 'ऑपेरशन सिन्दूर' में भारतीय सेना के पराक्रम को सलाम किया गया. मशहूर सिंगर शंकर महादेवन ने बेटे शिवम और सिद्धार्थ महादेवन के साथ परफॉर्म किया. स्टेडियम में जब 'सुनो गौर से दुनिया वालों' और 'जय हो' जैसे कई गाने गूंजे तो यह फैंस के लिए रोंगटे खड़े करने वाले मोमेंट से कम नहीं था.
शंकर महादेवन की शानदार परफॉरमेंस
शंकर महादेवन ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच से पहले भारतीय सशस्त्र बलों को एक स्पेशल परफॉरमेंस के साथ सलामी दी. 'ऑपरेशन सिन्दूर' के दौरान भारतीय सेना के अविश्वसनीय कार्य के लिए सशस्त्र बलों के सम्मान में यह परफॉरमेंस दिया गया. शंकर महादेवन ने भारत की भावना का जश्न मनाने वाले गीतों की एक सीरीज प्रस्तुत की. म्यूजिक के इस दिग्गज ने बेटों सिद्धार्थ और शिवम महादेवन साथ परफॉरमेंस दिया.
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 3, 2025
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 3, 2025
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 3, 2025
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 3, 2025
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 3, 2025
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 3, 2025
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 3, 2025
देशभक्ति गानों से गूंजा स्टेडियम
शंकर महादेवन से पहल सशस्त्र बलों को सम्मानित करते हुए एक बेहतरीन वीडियो पैकेज चलाया गया. महादेवन ने मणिकर्णिका के गीत 'भारत' से शुरुआत की. अगला गाना 'लक्ष्य' फिल्म का टाइटल सॉन्ग था, जिसने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया और स्टेडियम में गर्व से भारतीय झंडे लहराए गए. इसके बाद 'ऐ वतन' की प्रस्तुति दी गई. वंदे मातरम' और 'ये देश है वीर जवानों का' ने फैंस में जोश भर दिया. फिल्म '83' का फेमस सॉन्ग 'लहरा दो' भी बजाया गया. ऐसे तमाम गानों से क्लोजिंग सेरेमनी का रंगारंग आयोजन हुआ.
पंजाब ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग
क्लोजिंग सेरेमनी के समापन के बाद टॉस हुआ. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस खिताबी जंग में आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. वह बतौर कप्तान तीसरी बार खिताबी मुकाबले में उतरे हैं. उन्होंने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी की थी. दोनों ही टीमें प्लेइंग-11 में बिना किसी बदलाव के साथ उतरी हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड.
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, कायेल जेमीसन, विजयकुमार वैशाख, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.