RCB vs GT: आरसीबी को IPL 2025 में मिली पहली हार, गुजरात टाइटंस को मिली लगातार दूसरी जीत
Advertisement
trendingNow12703466

RCB vs GT: आरसीबी को IPL 2025 में मिली पहली हार, गुजरात टाइटंस को मिली लगातार दूसरी जीत

RCB vs GT IPL 2025 Highlights: आईपीएल 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी की टीम अपने होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस सीजन में पहली बार उतरी और हार गई.

RCB vs GT: आरसीबी को IPL 2025 में मिली पहली हार, गुजरात टाइटंस को मिली लगातार दूसरी जीत
LIVE Blog

Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans Highlights: आईपीएल 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी की टीम अपने होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस सीजन में पहली बार उतरी और हार गई. आरसीबी को सीजन में पहली हार मिली है. वहीं, गुजरात ने मुंबई इंडियंस के बाद एक और बड़ी टीम को मात दी है. उसके लिए इस मैच में मोहम्मद सिराज गेंद से हीरो साबित हुए. साई सुदर्शन और जोस बटलर ने बल्लेबाजी में धमाल मचाया.

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. आरसीबी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए. उसने गुजरात को 170 रन का टारगेट दिया. आरसीबी के लिए लियाम लिविंगस्टन ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए. जितेश शर्मा ने 33 और टिम डेविड ने 32 रन बनाए. गुजरात के लिए मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी में कहर बरपा दिया. उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए. आर साई किशोर ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटके. अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और इशांत शर्मा ने 1-1 विकेट लिए.

गुजरात ने 170 रन के टारगेट को 17.5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. उसके लिए अनुभवी बल्लेबाज जोस बटलर ने 39 गेंद पर नाबाद 73 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए. साई सुदर्शन ने 36 गेंद पर 49 रन बनाए. शेरफेन रदरफोर्ड 30 रन बनाकर नाबाद रहे. कप्तान शुभमन गिल 14 रन बनाकर आउट हुए. भुवनेश्वर कुमार और जोस हेजलवुड को एक-एक सफलता मिली.

02 April 2025
23:05 PM

RCB vs GT: जोस बटलर ने मैच किया फिनिश

गुजरात टाइटंस के लिए जोस बटलर ने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर मैच को समाप्त किया. उन्होंने अपने इंग्लैंड टीम के साथी लियाम लिविंगस्टन की गेंद पर जोरदार सिक्स लगाया. बटलर 39 गेंद पर 73 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके अलावा साई सुदर्शन ने 49 रन बनाए. शेरफेन रदरफोर्ड 30 रन बनाकर नाबाद रहे. गुजरात ने 17.5 ओवर में 2 विकेट पर 170 रन बनाकर मैच को जीत लिया.

22:34 PM

RCB vs GT IPL 2025 Live: गुजरात को लगा दूसरा झटका

गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका साई सुदर्शन के रूप में लगा. वह अर्धशतक लगाने से चूक गए. जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर जितेश शर्मा ने उनका कैच लिया है. सुदर्शन ने 36 गेंद पर 49 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 7 चौके और 1 छक्का लगाया. गुजरात ने 13 ओवर में 2 विकेट पर 111 रन बना लिए हैं. जोस बटलर 40 और शेरफेन रदरफोर्ड 4 रन बनाकर नाबाद हैं.

22:03 PM

RCB vs GT IPL 2025 Live: गुजरात के 7 ओवर समाप्त

गुजरात टाइटंस की पारी के 7 ओवर समाप्त हो गए हैं. उसने 1 विकेट पर 52 रन बना लिए हैं. साई सुदर्शन 19 गेंद पर 26 और जोस बटलर 9 गेंद पर 9 रन बनाकर नाबाद हैं. कप्तान शुभमन गिल 14 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने लियाम लिविंगस्टन के हाथों कैच कराया.

 

21:45 PM

RCB vs GT IPL 2025 Live: गुजरात की धीमी शुरुआत

गुजरात टाइटंस ने 170 रन के टारगेट का पीछा करते हुए धीमी शुरुआत की है. उसने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं. साई सुदर्शन और शुभमन गिल बिना जोखिम उठाए बल्लेबाजी कर रहे हैं. गिल ने 7 और सुदर्शन 5 रन बना लिए हैं. आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड दोनों छोर से स्विंग बॉलिंग कर रहे हैं. गुजरात के ओपनर्स को अब तक हाथ खोलने का मौका नहीं मिला है.

21:21 PM

RCB vs GT IPL 2025 Live: सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा आरसीबी

आरसीबी को लियाम लिविंगस्टन और टिम डेविड ने सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. अपने होमग्राउंड पर आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए. गुजरात को 170 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला है. आरसीबी के लिए लिविंगस्टन ने 54, जितेश शर्मा ने 33 और टिम डेविड ने 32 रन बनाए. गुजरात के लिए मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके.

21:06 PM

RCB vs GT IPL 2025 Live: लिविंगस्टन अर्धशतक लगाकर आउट

लियाम लिविंगस्टन ने आरसीबी को पारी को संभालते हुए शानदार अर्धशतक लगाया. हालांकि, वह फिफ्टी लगाने के बाद आउट हो गए. लिविंगस्टन ने 40 गेंद पर 54 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 5 छक्के लगाए. आरसीबी का स्कोर 18.2 ओवर में 7 विकेट पर 150 रन है. टिम डेविड ने 10 गेंद पर 15 रन बनाए हैं. भुवनेश्वर कुमार को अभी अपना खाता खोलना है.

20:46 PM

RCB vs GT IPL 2025 Live: जितेश-क्रुणाल की पारी का अंत

आरसीबी को पांचवां झटका जितेश शर्मा के रूप में लगा. वह 21 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया. आर साई किशोर की गेंद पर राहुल तेवतिया ने उनका कैच लिया. उनके बाद छठा झटका क्रुणाल पांड्या के रूप में लगा. वह 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर साई किशोर को ही कैच थमा बैठे.

20:30 PM

RCB vs GT IPL 2025 Live:  आरसीबी की पारी के 11 ओवर समाप्त

शुरुआती चार विकेट गिरने के बाद जितेश शर्मा और लियाम लिविंगस्टोन ने आरसीबी की वापसी मैच में कराई है. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी कर ली है. आरसीबी ने 11 ओवर में 4 विकेट पर 80 रन बना लिए हैं. जितेश शर्मा 18 गेंद पर 28 और लियाम लिविंगस्टन 14 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद हैं.

20:12 PM

RCB vs GT IPL 2025 Live: आरसीबी का स्कोर 7 ओवर में 48/4

गुजरात टाइटंस के खिलाफ आरसीबी की हालत खराब है. उसने 7 ओवर में 4 विकेट गंवा दिए हैं. आरसीबी ने अब तक 48 रन बना लिए हैं. जितेश शर्मा 6 रन बनाकर नाबाद हैं. लियाम लिविंगस्टोन को अभी अपना खाता खोलना है. टीम को चौथा झटका सातवें ओवर में इशांत शर्मा ने दिया. उन्होंने आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार एलबीडब्ल्यू कर दिया. पाटीदार ने 12 गेंद पर 12 रन बनाए.

19:49 PM

RCB vs GT IPL 2025 Live: देवदत्त पडिक्कल हो गए फेल

आरसीबी को दूसरा झटका देवदत्त पडिक्कल के रूप में लगा. वह तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज का शिकार बन गए. आरसीबी के पूर्व तेज गेंदबाज सिराज ने पडिक्कल को तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 3 गेंद पर 4 रन बनाए. 

19:34 PM

RCB vs GT IPL 2025 Live: आरसीबी की बैटिंग शुरू

आरसीबी की बैटिंग गुजरात टाइटंस के खिलाफ शुरू हो गई है. विराट कोहली के साथ फिलिप साल्ट क्रीज पर हैं. गुजरात के लिए गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद सिराज ने की. सिराज की पांचवीं गेंद पर साल्ट को जीवनदान मिल गया. विकेटकीपर जोस बटलर उनका कैच नहीं ले पाए. साल्ट उस समय 1 रन ही बना सके थे. आरसीबी ने एक ओवर में बिना किसी नुकसान के 6 रन बनाए हैं. विराट 5 और साल्ट 1 रन बनाकर नाबाद हैं.

19:14 PM

RCB vs GT IPL 2025 Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.

गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा.

19:10 PM
19:10 PM

RCB vs GT IPL 2025 Live: गुजरात ने जीता टॉस

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीत लिया है. उन्होंने पहले बॉलिंग का फैसला किया है. उन्होंने टीम में एक बदलाव भी किया है. तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा निजी कारणों से नहीं खेल रहे हैं. उनके स्थान पर अरशद खान को मौका मिला है. दूसरी ओर, आरसीबी ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.

Trending news

;