टेस्ट में टी20 की तरह लुटाए रन...शर्मनाक रिकॉर्ड का 'बादशाह' बना आशीष नेहरा का चेला
Advertisement
trendingNow12816466

टेस्ट में टी20 की तरह लुटाए रन...शर्मनाक रिकॉर्ड का 'बादशाह' बना आशीष नेहरा का चेला

India vs England Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पूरे मैच में दबदबा बनाए रखने के बाद टीम इंडिया अंतिम दिन मुकाबले में पीछे हो गई. गेंदबाजों के घटिया प्रदर्शन और फील्डिंग में कैच छोड़ने का खामियाजा शुभमन गिल की टीम को भुगतना पड़ा.

टेस्ट में टी20 की तरह लुटाए रन...शर्मनाक रिकॉर्ड का 'बादशाह' बना आशीष नेहरा का चेला

India vs England Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पूरे मैच में दबदबा बनाए रखने के बाद टीम इंडिया अंतिम दिन मुकाबले में पीछे हो गई. गेंदबाजों के घटिया प्रदर्शन और फील्डिंग में कैच छोड़ने का खामियाजा शुभमन गिल की टीम को भुगतना पड़ा. जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट लिए, लेकिन दूसरी पारी में वह विकेट चटकाने में नाकाम रहे. मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर को सफलताएं मिलीं, लेकिन ये सभी काफी महंगे साबित हुए.

आईपीएल में जीता था पर्पल कैप

मैच में पांच विकेट लेने के बावजूद प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन सवालों के घेरे में आ गया है. उन्होंने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में दो विकेट लिए. आईपीएल 2025 के पर्पल कैप विजेता को टीम प्रबंधन ने मौका दिया, लेकिन वह टेस्ट मैचों में टी20 की तरह रन लुटाते नजर आए. गुजरात टाइंटस के कोच भारत के पूर्व तेज गेंदबाज हैं. उनकी कोचिंग में कृष्णा की गेंदबाजी में काफी सुधार आया, लेकिन इंग्लैंड पहुंचते ही वह सबकुछ भूल गए. 

प्रसिद्ध कृष्णा का अनचाहा कीर्तिमान

पहली पारी में कृष्णा ने 20 ओवर में 6.40 की इकोनॉमी से 128 रन दिए. एक भारतीय गेंदबाज द्वारा ये सबसे खराब आंकड़े हैं. यह एक पारी में कम से कम 20 ओवर फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे महंगा स्पेल है. हालांकि, उन्हें ओली पोप, हैरी ब्रुक और जेमी स्मिथ के महत्वपूर्ण विकेट मिले. दूसरी पारी में प्रसिद्ध ने जैक क्रॉली और पोप के विकेट जल्दी-जल्दी लेकर भारत को उम्मीद दी, लेकिन उनकी इकोनॉमी रेट एक बार फिर छह से ऊपर (6.10) रही. उन्होंने 15 ओवर में 92 रन दिए.

ये भी पढ़ें: हेडिंग्ले में भारत की हार के 5 कारण...शुभमन गिल की कप्तानी में नहीं दिखी धार, घटिया फील्डिंग ने किया 'बंटाधार'

शर्मनाक लिस्ट में प्रसिद्ध का नाम

कुल मिलाकर प्रसिद्ध ने मैच में 6.28 की इकोनॉमी से 220 रन दिए. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दोनों पारियों में 200 से अधिक रन देने वाले 517 गेंदबाजों में से  प्रसिद्ध की इकोनॉमी रेट चौथी सबसे खराब है. वह केवल जाहिर मोहम्मद (इंग्लैंड के खिलाफ 7.25, 2022), इमरान ताहिर (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7.02, 2012), और नाहिद राणा (श्रीलंका के खिलाफ, 2024) से पीछे है.

ये भी पढ़ें: 148 साल में पहली बार...भारत ने इंग्लैंड में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, शुभमन गिल की कप्तानी पर लगा 'दाग'

टेस्ट में पहली बार हुआ ऐसा

इसके अलावा प्रसिद्ध टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले गेंदबाज बन गए जिन्होंने दोनों पारियों में 90 से अधिक रन दिए और दोनों बार इकोनॉमी रेट छह से अधिक रही. कुल मिलाकर टेस्ट क्रिकेट में ऐसे 61 मौके आए हैं जहां किसी गेंदबाज ने एक पारी में 90+ रन 6+ की इकोनॉमी से दिए हों, लेकिन किसी भी गेंदबाज ने एक ही मैच में ऐसा दो बार नहीं किया है. रॉबर्ट विलिस, यासिर शाह, चमिका कुमारा और अल्जारी जोसेफ के नाम भी ऐसे दो स्पेल हैं जहां उन्होंने 90+ रन और 6+ की इकोनॉमी रेट से दिए, लेकिन वे अलग-अलग मैचों में आए थे.

Trending news

;