यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ऋषभ पंत ने भी सैकड़ा जमा दिया है. मैच के पहले दिन अर्धशतक बनाकर नाबाद लौटे पंत ने दूसरे दिन के पहले ही सेशन में 146 गेंदों में शतक ठोका. इसके साथ ही उन्होंने महान भारतीय कप्तान एमएस धोनी का एक बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया.
Trending Photos
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ऋषभ पंत ने भी सैकड़ा जमा दिया है. मैच के पहले दिन अर्धशतक बनाकर नाबाद लौटे पंत ने दूसरे दिन के पहले ही सेशन में 146 गेंदों में शतक ठोका. पंत का यह टेस्ट करियर में 7वां टेस्ट शतक है. इसके साथ ही उन्होंने महान भारतीय कप्तान एमएस धोनी का एक बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया. वह टेस्ट में भारत के सबसे सफल शतकवीर विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं.
छक्का लगाकर पूरा की सेंचुरी
ऋषभ पंत ने छक्के के साथ शतक पूरा किया. पंत शतक से सिर्फ एक रन दूर थे, जब उन्होंने स्पिनर शोएब बशीर की पहली गेंद को छक्के के लिए उड़ाया और इतिहास रच दिया. यह तीसरा मौका है, जब पंत ने छक्के के साथ टेस्ट में शतक पूरा किया. तीनों ही बार उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा किया है. हालांकि, पंत शतक ठोकने के बाद ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 134 रनों की उनकी पारी को जोश टंग ने खत्म किया. टंग की गेंद पर वह LBW हो गए. पंत ने रिव्यू जरूर लिया, लेकिन वह स्टंप्स के सामने पाए गए. 134 रनों की पारी में पंत ने 12 चौके और 6 छक्के लगाए.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 21, 2025
तोड़ा धोनी का बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड
ऋषभ पंत ने शतक ठोककर भारत को सबसे ज्यादा 3 ICC ट्रॉफी जिताने वाले दिग्गज कप्तान एमएस धोनी का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. दरअसल, पंत टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उनका यह 7वां टेस्ट शतक था, जिसके साथ ही उन्होंने धोनी के 6 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. धोनी ने अपने पूरे टेस्ट करियर में 6 शतक बनाए थे. वहीं, पंत अभी 27 साल के ही हैं और उन्होंने 7 शतक जड़ दिए हैं. इतना ही नहीं, पंत ने धोनी को छक्के लगाने के मामले में भी पीछे छोड़ा.
बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
7* - ऋषभ पंत
6 - एमएस धोनी
3 - ऋद्धिमान साहा
इस मामले में भी धोनी से आगे निकले पंत
पंत ने धोनी को भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भी पीछे छोड़ दिया. धोनी ने 144 टेस्ट पारियों में 78 छक्के लगाए थे, जबकि पंत उनसे आगे निकल चुके हैं. भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है. उन्होंने 178 पारियों में 90 छक्के जड़े. वहीं, रोहित शर्मा लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 88 छक्के लगाए. पंत 79 सिक्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं..
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के
सहवाग - 90 (178 पारी)
रोहित - 88 (116 पारी)
पंत - 79* (76 पारी)
धोनी - 78 (144 पारी)