IPL Opening Ceremony: 65 दिनों तक चलने वाले आईपीएल में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. इस सीजन के प्लेऑफ मैच हैदराबाद और कोलकाता में होंगे. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में क्वालीफायर-2 और फाइनल मैच होगा, जबकि हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मैच होगा.
Trending Photos
IPL Opening Ceremony 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन की शुरुआत शनिवार (22 मार्च) को हो जाएगी. टूर्नामेंट के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से होगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. मुकाबले से पहले आईपीएल की तरफ से ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. इसमें बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार परफॉर्म करेंगे.
परफॉर्म करेंगे शाहरुख खान
आईपीएल ने इस बात की जानकारी पहले ही दे दी थी कि मशहूर गायिका श्रेया घोषाला के अलावा अभिनेत्री दिशा पटानी और गायक-रैपर करन औजला परफॉर्म करेंगे. अब ओपनिंग सेरेमनी से ठीक पहले यह जानकारी आई है कि कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक और दिग्गज एक्टर शाहरुख खान का भी परफॉर्मेंस सबको देखने को मिलेगा.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
ये भी पढ़ें: KKR के 3 विध्वंसक खिलाड़ी से RCB को खतरा, कोई 'सिक्सर किंग' तो कोई विकेट चटकाने में उस्ताद
खिलाड़ियों से मिले शाहरुख
शाहरुख खान शुक्रवार को भी कोलकाता पहुंच गए थे. वहां उनका एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ था. उसके बाद वह टीम होटल गए और उन्होंने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की. शाहरुख ने नए कप्तान अजिंक्य रहाणे सहित सभी प्लेयर्स और कोचिंग स्टाफ को आगामी सीजन के लिए शुभकामनाएं दीं. शाहरुख की टीम अब तक 3 बार खिताब जीत चुकी है. 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर चैंपियन बनी थी. वहीं, पिछले साल श्रेयस अय्यर ने टीम को खिताब दिलाया था. हालांकि, वह इस बार पंजाब किंग्स के कप्तान हैं.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 19, 2025
— IndianPremierLeague (@IPL) March 19, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB का यह खूंखार बॉलर जीतेगा पर्पल कैप! पलक झपकते ही बिखेर देता है गिल्लियां
65 दिनों में 74 मैच, कब होगा फाइनल?
65 दिनों तक चलने वाले इस इवेंट में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. इस सीजन के प्लेऑफ मैच हैदराबाद और कोलकाता में होंगे. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में क्वालीफायर-2 और फाइनल मैच होगा, जबकि हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मैच होगा.