दूसरे टेस्ट में तबाही मचाने उतरेगा टेस्ट का दिग्गज बल्लेबाज! क्रीज पर जमने के बाद थर-थर कांपते हैं गेंदबाज
Advertisement
trendingNow12820669

दूसरे टेस्ट में तबाही मचाने उतरेगा टेस्ट का दिग्गज बल्लेबाज! क्रीज पर जमने के बाद थर-थर कांपते हैं गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रेनेडा में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रह सकते हैं. लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान स्मिथ को 'कम्पाउंड डिस्लोकेशन' हुआ था.

दूसरे टेस्ट में तबाही मचाने उतरेगा टेस्ट का दिग्गज बल्लेबाज! क्रीज पर जमने के बाद थर-थर कांपते हैं गेंदबाज

इंटरनेशनल क्रिकेट में इस समय टेस्ट क्रिकेट का रोमांच जारी है. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा चैंपियन दक्षिण अफ्रीका की टीम जिम्बाब्वे में टेस्ट सीरीज खेल रही है. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीमें भी टेस्ट सीरीज में एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. विंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला टेस्ट 159 रन से जीता था. अब दूसरे टेस्ट से पहले कंगारू टीम के लिए अच्छी खबर आई है. दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आगामी मैच के लिए टीम में उपलब्ध हो सकते हैं.

दिग्गज बल्लेबाज की वापसी की उम्मीद

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रेनेडा में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रह सकते हैं. लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान स्मिथ को 'कम्पाउंड डिस्लोकेशन' हुआ था. स्टीव स्मिथ ने पिछला हफ्ता न्यूयॉर्क में बिताया, जहां उन्होंने टेनिस बॉल और 'इनक्रेडी-बॉल' (एक सॉफ्ट क्रिकेट ट्रेनिंग बॉल) के साथ फिर से बल्लेबाजी शुरू की. स्टीव स्मिथ को अभी भी कुछ मेडिकल प्रोटोकॉल पूरे करने हैं, जिसमें ग्रेनेडा में मंगलवार का ट्रेनिंग सेशन निर्णायक होगा.

हेड कोच ने दिया अपडेट

हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड को भरोसा है कि स्मिथ नंबर 4 पर वापसी करने के लिए फिट होंगे. एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा, 'यह इंजरी वास्तव में ऊंगली के आसपास की कार्यक्षमता से जुड़ी है, न कि किसी और चीज से. स्मिथ वापस आ जाएंगे और मुझे लगता है कि वह खेलेंगे. अगले गेम से पहले, वह दो दिन मुख्य सत्र में हिस्सा लेंगे. वह (मैच से) एक दिन पहले ट्रेनिंग भी करेंगे. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो मुझे उम्मीद है कि स्टीव नंबर 4 पर फिर से खेलेंगे.'

नंबर-4 पर करेंगे बैटिंग

ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच ने यह भी स्पष्ट किया कि स्मिथ अगर वापसी करते हैं, तो वह नंबर 4 से अपना बल्लेबाजी स्थान नहीं बदलेंगे, भले ही कैमरून ग्रीन नंबर 3 पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हों. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमने उन्हें नंबर 4 पर देखने को लेकर सहमति बना ली है. हम चाहें तो उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेज सकते हैं. वह नंबर तीन पर बेहतरीन रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप नंबर 4 पर उनके पिछले 12 महीनों के प्रदर्शन को देखें, तो वह यकीनन हमारे सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. हम उन्हें नंबर चार पर रखना चाहते हैं.'

ऑस्ट्रेलिया ने बारबाडोस में 3 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 159 रनों से जीतकर नए डब्ल्यूटीसी चक्र की शानदार शुरुआत की है. सीरीज का दूसरा टेस्ट तीन जुलाई से ग्रेनेडा में खेला जाएगा.

Trending news

;