Unbreakable Cricket Records: क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जिनका टूटना नामुमकिन सा है. सालों से इन रिकॉर्ड्स के आस-पास कोई भी खिलाड़ी नहीं दिखता है. इन्हें हम चमत्कार कहें तो भी गुरेज नहीं होगा. ऐसा ही एक रिकॉर्ड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने बनाया, जो 100 साल तक अटूट रह सकता है.
Trending Photos
Unique Cricket Records: क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जिनका टूटना नामुमकिन सा है. सालों से इन रिकॉर्ड्स के आस-पास कोई भी खिलाड़ी नहीं दिखता है. इस लिस्ट में ब्रायन लारा के 400 रन, सचिन तेंदुलकर के 100 शतक और डॉन ब्रैडमैन के 99.99 के औसत जैसे कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. इन्हें हम चमत्कार कहें तो भी गुरेज नहीं होगा. ऐसा ही एक रिकॉर्ड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने बनाया, जो 100 साल तक अटूट रह सकता है. 99 साल बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने इस रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है.
ये बल्लेबाज बना लॉर्ड्स का 'किंग'
'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स के स्टेडियम में बड़े-बड़े धुरंधर आते हैं और फेल हो जाते हैं. इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. इस मैदान पर गेंदबाजों की तूती बोलती दिखी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ इस मैदान के किंग बन चुके हैं. स्मिथ लॉर्ड्स में मेहमान बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. उन्होंने अपने ही देश के पूर्व क्रिकेटर वॉरेन बार्डस्ले को पछाड़ दिया है.
तोड़ा 99 साल पुराना रिकॉर्ड
स्मिथ ने 99 साल पहले बनाए बार्डस्ले के रिकॉर्ड को तोड़ा जिसे अभी तक कोई छू भी नहीं पाया था. सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे स्टार्स इस महारिकॉर्ड से कोसों दूर हैं. बार्डस्ले ने 1909 से 1926 के बीच अपने करियर में लॉर्ड्स के मैदान पर 5 मैच की 7 पारियों में 575 रन बनाए थे, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद स्टीव स्मिथ ने 600 से ज्यादा रन इस मैदान पर बना दिए हैं.
ये भी पढे़ं.. ऑस्ट्रेलिया के दो 'बाहुबली' फाइनल में फुस्स... अब पत्ता कटने का डर! कोच का 'डैमेज कंट्रोल'
स्मिथ के नाम डबल सेंचुरी
इस मैदान पर स्मिथ के नाम एक डबल सेंचुरी, एक शतक और तीन फिफ्टी दर्ज हैं. इस लिस्ट में एक नर्वस नाइंटीज की पारी भी शामिल है क्योंकि वह 92 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे थे. बार्डस्ले के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त होने के बाद अब स्मिथ इस रिकॉर्ड पर सालों तक कब्जा जमाए बैठ रह सकते हैं. ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसका ताज स्मिथ पर लगभग 100 साल तक देखने को मिल सकता है. हालांकि, कंगारू टीम इस बार चैंपियनशिप के खिताबी मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हो सकी.