घंटों तक स्मार्टफोन चलाते हैं फिर भी हैं अनजान, Airplane Mode के 5 हिडन फीचर्स आपके होश उड़ा देंगे!
Advertisement
trendingNow12854558

घंटों तक स्मार्टफोन चलाते हैं फिर भी हैं अनजान, Airplane Mode के 5 हिडन फीचर्स आपके होश उड़ा देंगे!

Airplane Mode Hidden Features : क्या आपको भी लगता हैं कि एयरप्लेन मोड सिर्फ फ्लाइट के समय ही यूज करते हैं? अगर हां, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. यह छोटा-सा फीचर स्मार्टफोन यूजर्स को बड़े कमाल के फायदे पहुंचा सकता है. चलिए जानते हैं एयरप्लेन मोड की ऐसी छिपी हुई पावर जो आपकी डिजिटल लाइफ को सुपर स्मार्ट बना देगी. 

 

घंटों तक स्मार्टफोन चलाते हैं फिर भी हैं अनजान, Airplane Mode के 5 हिडन फीचर्स आपके होश उड़ा देंगे!

Airplane Mode's Benefits: हम सभी हर रोज स्मार्टफोन का यूज करते हैं लेकिन क्या वाकई आप अपने फोन के सभी फीचर्स को अच्छे से जानते हैं? अक्सर हमारा ध्यान सोशल मीडिया स्क्रॉल, कैमरा, या चैट करने में रहता है. इसी बीच एक छोटा सा फीचर है Airplane Mode जिसे लोग ज्यादातर यूज फ्लाइट में बैठते वक्त ही करते हैं. लेकिन इस ऑप्शन के कई ऐसे फायदे है जिससे आपकी जिंदगी और भी आसान बन सकती है. साथ ही आपके फोन यूज करने का तरीका भी बदल देगा.

फोकस बढ़ाना चाहते हैं?
अगर आप पढ़ाई या कोई जरूरी काम करते समय आने वाले नोटिफिकेशन से परेशान हो जाते हैं, तो इनसे बचने के लिए एक सिंपल ट्रिक है एयरप्लेन मोड ऑन कर दीजिए. इसे ऑन करते ही सारे कॉल मैसेज आने बंद हो जाएंगे और आप बिना किसी रुकावट के आपने काम में फोकस कर सकते हैं.

ओवरहीट से मिलेगी राहत
कई बार फोन का ज्यादा यूज करने पर, कमजोर नेटवर्क या अधिक ऐप्स से आपका स्मार्टफोन ओवरहीट हो जाता है. ऐसे में आप एयरप्लेन मोड ऑन कर सकते हैं. जिससे फोन के प्रोसेसर पर पड़ने वाला दबाव कम हो जाता है और आपका फोन ठंड़ा होने लगेगा.

बैटरी को बचाएगा
कम नेटवर्क वाली जगह में आपका फोन लगातार सिग्नल ढूंढता है जिसकी वजह से बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है. ऐसे मे आप एयरप्लेन मोड ऑन करके मोबाइल की बैटरी सेव कर सकते हैं.

बच्चों को रखें इंटरनेट से दूर 
अगर आपके बच्चे हर समय फोन चलाते हैं या गेम खेलते हैं और आप उन्हें इंटरनेट का अधिक यूज करने से रोकना चाहते हैं तो, बस एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल करें. इससे बच्चे ऑनलाइन कंटेंट से दूर रहेंगे और फालतू एड्स भी बंद हो जाएंगे.

फोन होगा फटाफट चार्ज
अगर आपका फोन धीरे चार्ज होता है तो इसके लिए आप एयरप्लेन मोड को ऑन कर दें और फिर चार्जिंग पर लगाएं. इससे फोन के बैकग्राउंड में चल रहें नेटवर्क बंद हो जाएंगे और बैटरी तेजी से चार्ज होगी.
  
  

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;