भीग भी जाए तो भी Smartwatch पर नहीं पड़ेगा असर! देसी ब्रांड की घड़ी मचाने आ रही धूम
Advertisement
trendingNow12828208

भीग भी जाए तो भी Smartwatch पर नहीं पड़ेगा असर! देसी ब्रांड की घड़ी मचाने आ रही धूम

देसी ब्रांड एक तगड़ी स्मार्टवॉच लॉन्च करने वाला है. स्मार्टवॉच का चिपसेट 1.5 गुना तेज प्रोसेसिंग करता है.  स्टैंडर्ड एंट्री लेवल चिपसेट की तुलना में इस स्मार्टवॉच का चिपसेट  केवल एक तिहाई बिजली की खपत करता है.

symbolic picture
symbolic picture

boat new smartwatch: देसी ब्रांड boat जल्द ही अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च करने वाला है. इसको लेकर कंपनी की ओर से टीज कर दिया गया है. स्मार्टवॉच में कई शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

boAt Valour Watch 1 GPS भारत में जल्दी लॉन्च होने वाली है. कंपनी ने ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर नई स्मार्टवॉच की माइक्रोसाइट लाइव कर दी है. इस स्मार्टवॉच के कुछ फीचर्स टीज किया गया है.

ट्रैवलिंग करने वाले यूजर्स के लिए बेहतर ऑप्शन

कंपनी की माने तो इस नई स्मार्टवॉच को खासतौर से फिटनेस लवर्स और ट्रेवल करने वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है. इस स्मार्टवॉच में GPS टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है. जो ट्रैवलिंग करने वाले यूजर्स के लिए बेहद काम का साबित हो सकता है.

बोट की नई वॉच एक रग्ड स्मार्टवॉच है जो एथलीट और फिटनेस लवर्स को बेहद पसंद आ सकती है.  स्मार्टवॉच में AI पावर्ड वर्कआउट रिकॉग्निशन मिलता है. यानी ये स्मार्टवॉच सटीक मोशन सेंसर का यूज करती है और ये ऑटोमैटिक वर्कआउट का पता लगाने में सक्षम है. 

स्मार्टवॉच का चिपसेट 1.5 गुना तेज प्रोसेसिंग करता है.  स्टैंडर्ड एंट्री लेवल चिपसेट की तुलना में इस स्मार्टवॉच का चिपसेट  केवल एक तिहाई बिजली की खपत करता है. इससे यूजर्स को स्मूद और एफिशियंट परफॉर्मेंस स्मार्टवॉच देगी.

बिल्ट-इन GPS के साथ स्मार्टवॉच आती है. डिस्प्ले साइज की बात करें तो इसमें 1.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले लगा है. स्मार्टवॉच का डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है. 

कब होगी boAt Valour Watch सीरीज लॉन्च

कंपनी दावा करती है कि इसमें 15 दिनों की बैटरी लाइफ है.  इसके अलावा ये स्मार्टवॉच 3 ATM वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ यूजर्स को मिलेगी यानी तैराकी के दौरान इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. boAt Valour Watch सीरीज 12 जुलाई, 2025 को लॉन्च होगी. 

ये भी पढ़िए 

इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!

ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा 

TAGS

Trending news

;