boAt के ईयरबड्स में मिलेगी 50 घंटे की बैटरी लाइफ! नॉइस कैंसिलेशन का भी है फीचर्स; कीमत बजट में!
Advertisement
trendingNow12813434

boAt के ईयरबड्स में मिलेगी 50 घंटे की बैटरी लाइफ! नॉइस कैंसिलेशन का भी है फीचर्स; कीमत बजट में!

boAt के नए ईयरबड्स में यूजर्स को 50 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी. साथ ही इन बड्स में नॉइस कैंसिलेशन का भी फीचर मौजूद है. जानिए इनकी कीमत कितनी है.

symbolic picture
symbolic picture

boAt New earbuds: boAt ने अपने ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं. ये ईयरबड्स  नॉइस कैंसिलेशन फीचर्स के साथ आते हैं. साथ ही कंपनी का दावा है कि ये बड्स 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकते हैं.

boAt Airdopes Prime 701 ANC की कीमत

boAt का नए ईयरबड्स का नाम Airdopes Prime 701 ANC है.  कीमत की बात करें तो इन बड्स की कीमत 1,999 रुपये है. इन बड्स को 3 कलर ऑप्शन जिंक व्हाइट, ऑब्सीडियन ग्रे और टाइटेनियम ब्लू में खरीदा जा सकता है. 

यूजर्स इन बड्स को boAt की ऑफिशियल वेबसाइट या ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीद सकते हैं. ये बड्स एक साल की वॉरंटी के साथ आते हैं.  एर्गोनॉमिक इन-ईयर डिजाइन और कॉम्पैक्ट चार्जिंग केस इन बड्स के साथ मिलता है. Bluetooth v5.2 को Airdopes Prime 701 ANC बड्स सपोर्ट करते हैं. साथ ही इन बड्स में गूगल फास्ट पेयर की सुविधा भी है. जिससे बेहद आसानी से इन्हें स्मार्टफोन के साथ पेयर किया जा सकता है. 

इसके अलावा boAt का नए ईयरबड्स IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं यानी पानी और पसीने से इन पर ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है. वर्कआउट या रनिंग के दौरान ये बड्स बेहद भरोसेमंद साबित हो सकते हैं.

10mm ड्राइवर इन बड्स में दिए गए हैं.  इस वजह से म्यूजिक सुनना और भी इमर्सिव हो सकता है. ये बड्स हाइब्रिड एक्टिव नॉइस कैंसलेशन (ANC) फीचर के साथ आते हैं जो 46dB तक बैकग्राउंड नॉइस को ब्लॉक करने में सक्षम हैं. इन बड्स में 4 माइक्रोफोन मौजूद हैं. जिससे यूजर्स को क्रिस्टल क्लियर ऑडियो का एक्सपीरियंस मिल सकेगा. 

boAt Airdopes Prime 701 ANC फीचर्स

बैटरी की बात करें तो है बोट के इन बड्स में 35mAh की बैटरी है. वहीं इनके चार्जिंग केस में 500mAh की बैटरी है. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर ये बड्स 50 घंटे तक का प्लेटाइम दे सकते हैं. इसके अलावा 180 मिनट का प्लेबैक 10 मिनट की चार्जिंग में यूजर्स को मिल सकता है. 

ये भी पढ़िए 

इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!

ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा 

TAGS

Trending news

;