एंड्रॉयड Smartphone यूजर्स के लिए सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. एंड्रॉयड Smartphone यूजर्स का डेटा चोरी हो सकता है. जानिए कैसे आप अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं.
Trending Photos
Android Smartphone Users Alert: अगर आप पुराने वर्जन पर ऑपरेट हो रहे एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो खबर आपके काम की है. समय आ गया है कि तुरंत आप अपने सिस्टम को अपडेट कर लें. कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने हाई-रिस्क वॉर्निंग एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी की है.
एंड्रॉयड यूजर्स को अलर्ट करते हुए कहा गया है कि पुराने एंड्रॉयड OS में कई सुरक्षा खामियां पाई गई हैं. जिनका फायदा उठाकर हैकर्स आपका डेटा चुरा सकते हैं. साथ ही आपके डिवाइस को कंट्रोल भी कर सकते हैं. इस वजह से आपकी फाइनेंशियल जानकारी भी चोरी हो सकती है.
CERT-In को एंड्रॉयड 13, 14 और 15 से पहले के Android ऑपरेटिंग सिस्टम में कई खामियों मिली है. जिसका मतलब है कि पुराने एंड्रॉयड वर्जन को यूज करने वाले यूजर्स के डेटा सेफ नहीं है. CERT-In की ऑफिशियल वेबसाइट पर Vulnerability Note CIVN-2025-0077 में इस बारे में जानकारी दी गई है. जिसके मुताबिक,खामियों के कारण फोन में मौजूद पर्सनल डेटा को हैकर्स चोरी कर सकते हैं. इतना ही नहीं इस वजह से एंड्रॉयड सिस्टम भी सही से काम नहीं करता है.
ये खामियां एंड्रॉयड इकोसिस्टम के अलग-अलग कंपोनेंट्स से जुड़ी हैं. इनमें सिस्टम फ्रेमवर्क, Google Play सिस्टम अपडेट के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम का मेन पार्ट कर्नेल (kernel) भी शामिल है. मीडियाटेक, क्वालकॉम, आर्म और इमेजिनेशन टेक्नोलॉजीज जैसे प्रमुख हार्डवेयर प्रोवाइडर्स के कुछ थर्ड-पार्टी कंपोनेंट्स में भी खामियां पाई गई हैं. इन खामियों का फायदा उठाकर साइबर अपराधी फोन का हाई-लेवल ऐक्सेस आसानी से हासिल कर पासवर्ड या फाइनेंशियल डिटेल्स चुरा सकते हैं.
कैसे रहें सेफ
इस खतरे से बचने के लिए अपने फोन को एंड्रॉयड वर्जन 13, 14 या 15 से अपडेट करें. इसके अलावा समय-समय सिस्टम अपडेट चेक कर के सिस्टम को अपडेट करते रहें. अनजान सोर्स से किसी भी App को डाउनलोड करने से बचें.
ये भी पढ़िए
मेहनत की कमाई को 'निचोड़ने' के लिए स्कैमर्स को नया प्लान! अब ऐसे कर रहे धोखाधड़ी
फोन पानी में चला जाए तो चावल में रखना सही या गलत? जान लीजिए हकीकत