कहीं किसी ने आपके Aadhaar Card का तो नहीं किया गलत इस्तेमाल? इस तरह 6 महीने की हिस्ट्री आएगी सामने
Advertisement
trendingNow12730499

कहीं किसी ने आपके Aadhaar Card का तो नहीं किया गलत इस्तेमाल? इस तरह 6 महीने की हिस्ट्री आएगी सामने

कहीं किसी ने आपके Aadhaar Card का गलत इस्तेमाल तो नहीं कर लिया? आप इस बात का आसानी से पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

symbolic picture
symbolic picture

Aadhaar Card Tips: आधार कार्ड एक जरूरी सरकारी पहचान पत्रों में से है. जिसका इस्तेमाल कई जरूरी सेवाओं और दस्तावेजों के लिए किया जाता है. सरकारी और निजी जगहों पर आधार को ID Proof और Address Proof के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.

आधार कार्ड सिक्योरिटी टिप्स

इसके अलावा बैंक अकाउंट खोलना हो यो फिर कुछ अन्य काम करने हों सभी जगहों पर आधार कार्ड का इस्तेमाल जरूरी हो गया है. लेकिन अगर आधार कार्ड गलत हाथों में पड़ जाए तो अपराधी इसके जरिए अपराध भी कर सकते हैं. आए-दिन साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में ये बेहद जरूरी हो जाता है कि आप अपने आधार कार्ड को सेफ रखें.

अगर आपको ये पता नहीं है कि आपका आधार कार्ड का इस्तेमाल पिछले 6 महीनों में कहां-कहां किया गया है तो इस बात का आप आसानी से पता लगा सकते हैं. UIDAI ने यूजर्स के लिए नई सर्विस की शुरूआत की है. जिसके जरिए ऑनलाइन घर बैठे यह पता लगाया जा सकता है कि आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां-कहां हो रहा है. इस सर्विस का इस्तेमाल Authentication History ऑप्शन के जरिए किया जा सकता है.

आधार कार्ड का कहां-कहां हो रहा इस्तेमाल, कैसे पता करें?

सबसे पहले myAadhaar पोर्टल पर जाएं.

इसके बाद  12-अंकों का आधार नंबर एंटर करते हुए कैप्चा कोड भरें.

 'Login with OTP' पर क्लिक करें. आपके रजिस्टर नंबर पर OTP आएगा.

लॉगइन करने के बाद Authentication History का ऑप्शन चुनें.

अब आपको उस तारीख का चयन करना है जिसकी आप आधार हिस्ट्री देखना चाहते हैं. आप आसानी से 6 महीने की हिस्ट्री देख सकते हैं.

इसके बाद आपको स्क्रीन पर एक लिस्ट शो होगी. जिसमें वह सभी डिटेल्स होंगी जहां पर आधार कार्ड का यूज किया गया है.

ये भी पढ़िए 

Pahalgam Attack: इस App की वजह से आतंकियों को पर्यटकों तक पहुंचने में हुई आसानी! कहीं आपके फोन...

YouTube की 20वीं बर्थडे पर यूजर्स को मिलेगा फीचर्स का 'तोहफा'! जानें क्या-क्या App में होगा ऐड
 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;