Mobile Network Problem: बारिश के मौसम में मोबाइल के भीगने का डर तो हमेशा रहता ही है. साथ ही नेटवर्क सबसे पहले गायब हो जाते है. इमरजेंसी में फोन के स्लो सिग्नल को कैसे सही कर सकते हैं? अभी तक नहीं जानते ये असरदार टिप्स
Trending Photos
Slow Network in Rain: आपने कभी सोचा है बारिश के मौसम में नेटवर्क क्यों खराब हो जाते हैं. दरअसल, बारिश की नमी और पानी की बूंदे सिग्नल को ब्लॉक कर देती हैं. अगर आप किसी दूर इलाके में है तो ये प्रॉब्लम और बढ़ जाती है. आप ऐसी जगह है जहां मोबाइल टावर बिलकुल नहीं हैं तो सिग्नल भूल जाइए. लेकिन कुछ आसान तरीके अपनाकर आप नेटवर्क की समस्या को ठीक कर सकते हैं.
एयरप्लेन मोड को ऑन-ऑफ करें
अगर आपके फोन में नेटवर्क प्रॉब्लम हो रही है तो, मोबाइल को एयरप्लेन मोड पर थोड़ी देर के लिए रखें और फिर ऑन-ऑफ करके देखें. ऐसा करने से नेटवर्क रीफ्रेश हो जाते हैं और सिग्नल वापस आ जाते हैं.
रीसेट करें नेटवर्क सेटिंग्स
बार-बार सिग्नल जाने से परेशान न हो, फोन की सेटिंग्स में जाकर ‘Reset Network Settings’ के ऑप्शन पर क्लिक करें. ऐसा करने से मोबाइल की सारी पुरानी नेटवर्क सेटिंग्स रीसेट हो जाती है. जिससे आपका फोन दोबारा नेटवर्क कनेक्ट कर पाएगा.
सिम निकालकर दोबारा लगाएं
कभी-कभी सिम कार्ड में थोड़ी सी गड़बड़ी भी नेटवर्क की दिक्कत कर सकती है. ऐसे में सिम कार्ड को फोन से निकालकर सॉफ्ट कपड़े से साफ करें. फिर ठीक से सिम स्लॉट में रख दें, ध्यान रखें कि सिम सीधी रखी हो. ऐसा करने से सिम के कनेक्शन सही हो जाते हैं और सिग्नल की समस्या दूर हो सकती है।
Wi-Fi से करें कॉलिंग
अगर स्मार्टफोन के नेटवर्क स्लो है लेकिन आपके घर में वाई-फाई है, तो चिंता ना करें. मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर Wi-Fi Calling को ऑन कर दें. इसकी मदद से आप बिना नेटवर्क के भी आसानी से कॉल कर सकते हैं. इससे आवाज भी साफ और बिना रुकावट के आएगी.
खिड़की या छत पर जाएं
अगर घर के अंदर नेटवर्क की समस्या हो रही है, तो एक सिंपल तरीका अपना कर देखें. घर की छत या फिर खिड़की के पास जाकर फोन यूज करें. किसी ऊंची और खुली जगह पर सिग्नल जल्दी मिल सकते हैं. ऐसे में कॉल ड्रॉप की दिक्कत भी कम होगी.