Microsoft Job Cuts: माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में कई और कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. यह कुछ ही हफ्तों पहले की गई एक बड़ी छंटनी के बाद हुआ है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Trending Photos
Microsoft Lay Off: माइक्रोसॉफ्ट एक जानी-मानी टेक जाइंट कंपनी है. हजारों लोगों का इस कंपनी में नौकरी करने का सपना होता है. लेकिन, कंपनी अब लोगों को नौकरी देने के बजाए अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है. माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में कई और कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. यह कुछ ही हफ्तों पहले की गई एक बड़ी छंटनी के बाद हुआ है. ब्लूमबर्ग द्वारा देखे गए वाशिंगटन स्टेट नोटिस के मुताबिक सोमवार को 300 से ज्यादा कर्मचारियों को बताया गया कि उनकी नौकरी खत्म कर दी गई है.
माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने बताया
माइक्रोसॉफ्ट के एक प्रवक्ता ने बताया कि कर्मचारियों की यह नई कटौती पिछले महीने की 6 हजार नौकरियों की कटौती के अलावा की गई है. प्रवक्ता ने कहा कि "हम एक गतिशील बाजार में कंपनी को सफलता के लिए सबसे अच्छी स्थिति में लाने के लिए आवश्यक संगठनात्मक बदलावों को लागू करना जारी रखे हुए हैं."
यह भी पढ़ें - मस्क ने लॉन्च किया XChat फीचर, अब बिना नंबर के होगी कॉल, जानें इसके फायदे
टेक इंडस्ट्री में हलचल
AI के बढ़ते चलन ने टेक इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. कंपनियां AI-केंद्रित नौकरियों को प्राथमिकता दे रही हैं और पैसे बचाने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल कर रही हैं. माइक्रोसॉफ्ट और मेटा जैसी अन्य कंपनियां AI-असिस्टेड कोडिंग टूल्स का इस्तेमाल कर रही हैं, जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट प्रोसेस को तेज करते हैं. पिछले हफ्ते सेल्सफोर्स इंक ने कहा था कि AI के इंटरनल यूज से उन्हें कम कर्मचारियों को काम पर रखने में मदद मिली है.
यह भी पढ़ें - कहां-कहां यूज किया जा सकता है AC से निकलने वाला पानी? जान लें इसके फायदे
माइक्रोसॉफ्ट की पिछली छंटनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियरों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा था. लेकिन, सोमवार को किस तरह की नौकरियां प्रभावित हुईं, यह अभी तय नहीं हुआ है. जून 2024 तक कंपनी में लगभग 2,28,000 फुल टाइम कर्मचारी थे, जिनमें से 55% अमेरिका में काम करते थे.