आपकी जेब में भी फिट आ जाएगा ये Mini Laptop, फीचर्स ऐसे कि उड़ा दे होश... जानें कितनी है कीमत
Advertisement
trendingNow12829183

आपकी जेब में भी फिट आ जाएगा ये Mini Laptop, फीचर्स ऐसे कि उड़ा दे होश... जानें कितनी है कीमत

अक्सर लैपटॉप लेकर कहीं भी जाना लोगों को एक बड़ी मुसीबत लगता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे लैपटॉप के बारे में बता रहे हैं जो आपकी जेब में भी आसानी से फिट आ जाएगा.

आपकी जेब में भी फिट आ जाएगा ये Mini Laptop, फीचर्स ऐसे कि उड़ा दे होश... जानें कितनी है कीमत

लैपटॉप आज हर शख्स की जरूरत बन गया है. हालांकि, लोगों को ऐसे गैजेट्स की तलाश रहती है जो पॉकेट फ्रेंडली भी हो और उनकी जरूरतें भी पूरी कर सके. ऐसे में अब हम आपको एक ऐसे लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ता और इसे आप जेब में रखकर ही कहीं भी ले जा सकते हैं. इस खास लैपटॉप को GPD ने चीन में लॉन्च किया है और इसे MicroPC 2 नाम दिया गया है. यह एक कॉम्पैक्ट विंडोज मिनी लैपटॉप है, जो खासतौर पर फील्ड में रहने वाले टेक्निशियन्स और IT प्रोफेशन के लोगों के लिए तैयार किया गया है.

MicroPC 2 के जानें फीचर्स
इस मिनी लैपटॉप में 7 इंच की टच स्क्रीन मिलती है, साथ ही टाइपिंग के लिए कीबोर्ड भी दिया जाता है. इसे चीन में 10 जुलाई से उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसकी कीमत 2,999 युआन यानी भारतीय भारतीय करेंसी के मुताबिक 35, 700 रुपये रखी गई है. इस माइक्रोपीसी 2 लैपटॉप में 7 इंच का LTPS पैनल दिया गया है, जो 1920×1080 पिक्सल का फुल HD रिजॉल्यूशन, 500 Nits ब्राइटनेस और 10-पॉइंट टच सपोर्ट देता है.

360 डिग्री घुम सकता है मिनी लैपटॉप
इस मिनी लैपटॉप की खासियत है इसमें 360 डिग्री घुमाने वाला हिंज भी दिया जा रहा है, जिससे स्क्रीन को टैबलेट मोड में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी काम करेगा. बता दें कि इस लैपटॉप का वजन लगभग 490 ग्राम है और इसका डायमेंशन 171.2 x 110.8 x 23.5 मिमी है, जो इसे एक अल्ट्रा-पोर्टेबल मिनी लैपटॉप बनाता है. यह मिनी लैपटॉप Intel N250 प्रोसेसर पर आधारित है, जो Gresmont आर्किटेक्चर पर बना एक क्वाड-कोर चिपसेट है. यह प्रोसेसर 6W की बेस TDP पर काम करता है और जरूरत पड़ने पर 15W तक स्केल कर सकता है, जिससे इसे पुराने N4120 प्रोसेसर की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस देता है.

मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी 
डिवाइस में 16GB LPDDR5 RAM और 512GB PCIe Gen3x4 SSD स्टोरेज दी गई है, जो इसे तेज और मल्टी टास्किंग के लिए बेहतर बनाती है. इस लैपटॉप में पोर्ट्स की अच्छी रेंज दी जा रही है, जिसमें दो USB-C 3.2 Gen 2, दो USB-A 3.2 Gen 2, एक HDMI 2.1, एक माइक्रो SD कार्ड रीडर, और 2.5Gbps तक की स्पीड वाला RJ45 ईथरनेट पोर्ट शामिल हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2 का सपोर्ट मिलता है.

मिनी लैपटॉप में छिपी हैं ये खासियत भी
चीन में यह डिवाइस Windows 11 Pro के साथ आता है, जिसे खास तौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो पोर्टेबिलिटी के साथ-साथ डेस्कटॉप-जैसे फीचर्स चाहते हैं.  इसकी बाहरी बनावट एविऐशन-ग्रेड ABS रेजिन से बनी है, जो सिर्फ 1 मिमी मोटी होते हुए भी आग और गर्मी से सुरक्षा देती है. इसमें 27.5Wh की बैटरी लगी है, जो 45W पीडी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

About the Author
author img
भावना साहनी

ज़ी न्यूज में चीफ सब एडिटर. वर्तमान में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से जुड़ी खबरें लिख रही हैं. मीडिया इंडस्ट्री में 10 साल का अनुभव. इंडिया टीवी, न्यूज़बाइट्स और ज़ी हिन्दुस्तान में इंटरनेशनल, डिफेंस और...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;