PM Kisan Yojana: 20वीं किस्त से पहले सरकार ने क्यों किया किसानों को सावधान, अकाउंट खाली होने पहले जरूर जान लें ये बात
Advertisement
trendingNow12851371

PM Kisan Yojana: 20वीं किस्त से पहले सरकार ने क्यों किया किसानों को सावधान, अकाउंट खाली होने पहले जरूर जान लें ये बात

पीएम किसान योजना का इस समय किसानों को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन इससे पहले ही सोशल मीडिया के जरिए सरकार ने किसानों को एक चेतावनी देना शुरू कर दिया है. ये चेतावनी क्या है और क्यों दी जा रही है? चलिए जानते हैं.

PM Kisan Yojana: 20वीं किस्त से पहले सरकार ने क्यों किया किसानों को सावधान, अकाउंट खाली होने पहले जरूर जान लें ये बात

PM Kisan Yojana: ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 20वीं किस्त के पैसे भी मिलने वाले हैं. ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से सभी किसानों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए चेतावनी दी गई है. हाल ही में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से किसानों को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि वह सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफॉर्म पर किसी भी किसान सम्मान निधि प्रसारित करने वाले लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें.

किसानों के साथ इस तरह हो रही ठगी
दरअसल, इन दिनों हैकर्स सोशल मीडिया ऐसे लिंक और मैसेज भेज रहे हैं, जिनमें किसान सम्मान निधि की किस्त चेक करने की डिटेल्स डालने का दावा किया जाता है. इस दौरान स्कैमर्स बहाने से किसानों की बैंक डिटेल और योजना से जुड़ी सभी जानकारियां शेयर करने के लिए कहते हैं. इसी डिटेल की मदद से वह किसानों का बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं और वह धोखेधड़ी के शिकार हो जाते हैं.

किसानों को बनाया जा रहा निशाना

कृषि मंत्रालय ने एक पोस्ट में बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर किसानों को निशाना बनाया जा रहा है. स्कैमर्स वॉट्सऐप या SMS के जरिए किसानों को मैसेज भेज रहे हैं. इन मैसेजेस में लिखा जाता है कि किसान लिंक पर क्लिक करके अपनी अगली किस्त के बारे में जान सकते हैं, लेकिन इस पर क्लिक करने पर उनकी डिटेल्स ली जाती है और उनका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है. कृषि मंत्रालय ने यह भी बताया कि किसानों को तुरंत किस्त या बोनस देने जैसे लालच भी दिए जाते हैं.

कमजोर पासवर्ड बन गया तबाही की वजह, इस कंपनी पर लगा ताला... 700 वर्कर्स हुए बेरोजगार

इस नंबर पर दर्ज कराएं शिकायत
केंद्र सरकार ने किसानों से आग्रह किया है कि वह कोई सिर्फ ऑफिशियल प्लेटफॉर्म पर ही अपनी जानकारियां दें. इसके अलावा www.pmkisan.gov.in या @pmkisanofficial के फेसबुक और X (ट्विटर) अकाउंट से मिली जानकारी पर ही भरोसा करें. वहीं, भी नए और अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर अपनी डिटेल्स न दें. इतना ही नहीं, अगर कोई फर्जी कॉल या मैसेज आता है तो तुरंत पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011-24300606 पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं.

Trending news

;