भीड़ भाड़ वाली जगहों से हो गए हैं बोर? मनाली के पास ही घूमें 4 हिडेन जेम्स, देखकर बोलोगे "अब वापस घर नहीं जाना"
Advertisement
trendingNow12866899

भीड़ भाड़ वाली जगहों से हो गए हैं बोर? मनाली के पास ही घूमें 4 हिडेन जेम्स, देखकर बोलोगे "अब वापस घर नहीं जाना"

Hidden Gems Near Manali: मॉनसून में अगर आप किसी बेहतरीन जगह पर घूमने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए मनाली बेस्ट है. हालांकि मनाली में भीड़ काफी होती है. ऐसे में आप इस हिल स्टेशन के पास में ही बसे 4 हिडेन जेम्स की विजिट का प्लान बना सकते हैं. 

 

भीड़ भाड़ वाली जगहों से हो गए हैं बोर? मनाली के पास ही घूमें 4 हिडेन जेम्स, देखकर बोलोगे "अब वापस घर नहीं जाना"

Hidden Gems Near Manali: भारतीय बारिश के मौसम में घूमने के लिए फेमस और बेहद खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लांनिंग करते हैं. जहां घूमने के लिए उनकी लिस्ट में प्रमुख रूप से शिमला-मनाली जैसी जगहें शामिल होती हैं. ये जगहें खूबसूरत तो बहुत हैं, लेकिन यहां अक्सर आपको भीड़ देखने को मिलेगी. ऐसे में आप शायद नजारों का दीदार खुलकर ना कर पाएं. ऐसे में हम आपको मनाली के पास बसे 4 हिडेन जेम्स के बारे में बताएंगे, जहां आपको सुकून का एहसास होगा. आप घूमने के लिए इन जगहों को अपनी मॉनसून ट्रिप का हिस्सा बना सकते हैं. 

सेथन वैली
अगर आप मनाली की भीड़ से दूर शांति और सुकून का एहसास चाहते हैं तो सेथन वैली बेस्ट ऑप्शन है. दरअसल यह मनाली से करीब 15 किमी की दूरी पर स्थित है. ऐसे में आप यहां घूमने के दौरान ना सिर्फ शांति का एहसास पाएंगे, बल्कि यहां के नजारे भी आपको खूब अट्रैक्ट करेंगे. यहां सर्दियों में स्नो स्पोर्ट्स का मजा मिलेगा. वहीं गर्मियों में आपको ट्रेकिंग खूब अट्रैक्ट करेगी. वहीं इसके अलावा आप स्नोशूइंग, बोनफायर, ट्रेक्स जैसी एक्टिविटीज भी इंजॉय कर सकते हैं. 

हमटा गांव
टूरिस्ट्स के लिए हमटा गांव भी घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है. यहां आपको लोकल होमस्टे का ऑप्शन भी मिलेगा. इसके साथ ही आप ट्रेकिंग और कैम्पिंग भी इंजॉय कर सकते हैं. यहां घूमने के दौरान आपको कई जबरदस्त नजारे अट्रैक्ट करेंगे. यह गांव अपनी प्राकृतिक खूपबसूरती के साथ ही शांत वातावरण के लिए फेमस है. यह मनाली से करीब 18 किमी की दूरी पर मौजूद है. 

सोलंग वैली
मनाली के पास घूमने के लिए सोलंग वैली भी बेहतरीन ऑप्शन है. दरअसल यहां आपको भीड़ तो कम मिलेगी ही और साथ ही कई खूबसूरत और जबरदस्त नजारे भी मिल जाएंगे. यहां की खूबसूरती मंत्रमुग्ध करने वाली है. यह मनाली से करीब 12 किमी की दूरी पर स्थित है. गांव की लोकल लाइफस्टाइल आपको इस जगह का दीवाना बना देगी. 

नग्गर
घूमने के लिए अगर आप ऐसी जगह चाहते हैं, जहां रोरिक आर्ट गैलरी, रिवरसाइड वॉक मिले तो ये जगह एकदम परफेक्ट है. दरअसल यहां आपको रोरिक आर्ट गैलरी, रिवरसाइड वॉक के साथ ही कला, संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य भी मिलेगा. वहीं मनाली से इसकी दूरी करीब 22 किमी है.

About the Author
author img
ललित किशोर

ट्रैवल और वायरल स्टोरीज करते हैं. इन्हें स्पोर्ट्स, लाइफस्टाइल, एजुकेशन और पॉलिटिकल विषयों पर भी लिखने का अनुभव है. पत्रकारिता की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूरी की है. भारत स्काउट्स ए...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;