Raksha Bandhan Trip Plan: भारत में रक्षाबंधन का त्योहार बेहद पवित्र और खास होता है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. हालांकि इस रक्षाबंधन अगर आप अपनी बहन को कोई खास तोहफा देना चाहत हैं तो इस बार परिवार के साथ किसी बेहतरीन जगह घूमने जा सकते हैं.
Trending Photos
Raksha Bandhan Trip: हिमाचल प्रदेश भारत के प्रमुख राज्यों में से एक है. रक्षाबंधन भी काफी नजदीक आ रहा है तो ऐसे में आप बहन के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं. इस रक्षाबंधन फैमिली ट्रिप करके आप बहन को सबसे खास और अनोखा तोहफा दे सकते हैं. यह राज्य अपनी प्राकृतिक खूबसूरती, शांत वातावरण और रोमांचक एक्टिविटीज के लिए पूरे भारत में फेमस है. यहां के कुछ प्रमुख हिल स्टेशन भाई-बहन के इस त्योहार को खास बना सकते हैं.
शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला फैमिली ट्रिप के लिए बेस्ट है. यह भारत के सबसे फेमस हिल स्टेशनों में से एक है. यहां का मॉल रोड, द रिज और जाखू मंदिर जरूर घूमें. दरअसल आप कालका-शिमला टॉय ट्रेन का भी बहन और परिवार के साथ आनंद ले सकते हैं. यहां आप फोटोग्राफी करके तस्वीरों के जरिए इसे हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं.
मनाली
रक्षाबंधन के दिन या इससे कुछ दिन पहले आप मनाली की विजिट भी प्लान कर सकते हैं. यह एडवेंचर के लिए भी पसंदीदा जगह है. यहां की बर्फीली वादियां आपको खूब अट्रैक्ट करेंगी. आप यहां पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग और स्कीइंग जैसी एक्टिविटीज भी कर सकते हैं. इसके अलावा यहां घूमने के लिए हिडिम्बा देवी मंदिर, सोलांग घाटी, रोहतांग दर्रा हैं.
धर्मशाला और मैक्लोडगंज
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला हिल स्टेशन को भी घूमने के लिए बेस्ट माना जाता है. यह दलाई लामा का निवास स्थान है और तिब्बती संस्कृति का एक महत्वपूर्ण केंद्र भी है. वहीं मैक्लोडगंज को 'लिटिल ल्हासा' के नाम से भी जाना जाता है. ऐसे में यहां आप परिवार के साथ बौद्ध मठों, शांत झीलों और अद्भुत पहाड़ों के नजारों का दीदार कर सकते हैं. साथ ही यहां दलाई लामा मंदिर, भागसूनाग वॉटरफॉल, डल झील, सेंट जॉन चर्च जैसी जगहें घूम सकते हैं.
डलहौजी
यह हिल स्टेशन भी फैमिली के साथ घूमने के लिए बेस्ट हो सकता है. यह अपने खूबसूरत ब्रिटिशकालीन बंगलों, हरे-भरे घास के मैदानों के लिए जाना जाता है. यहां की सबसे प्रसिद्ध स्थल खज्जियार है, जिसे 'भारत का मिनी स्विट्जरलैंड' भी कहा जाता है. यहां घूमने के लिए खज्जियार के अलावा सेंट फ्रांसिस चर्च और पंचपुला मौजूद हैं.