कोई गिफ्ट नहीं चाहिए भैया... इस रक्षाबंधन बहनों को घूमा दें ये 3 जगहें, सालभर करेंगी ऐसा ही गुणगान
Advertisement
trendingNow12862029

कोई गिफ्ट नहीं चाहिए भैया... इस रक्षाबंधन बहनों को घूमा दें ये 3 जगहें, सालभर करेंगी ऐसा ही गुणगान

Raksha Bandhan Trip: रक्षाबंधन अब सिर्फ राखी बांधने और मिठाई खिलाने तक सीमित नहीं रहा. आजकल लोग इस त्योहार को अपने भाई-बहन के साथ क्वालिटी टाइम बिताने और रिलेशनशिप को गहराई से जीने के मौके की तरह देखते हैं.

 

कोई गिफ्ट नहीं चाहिए भैया... इस रक्षाबंधन बहनों को घूमा दें ये 3 जगहें, सालभर करेंगी ऐसा ही गुणगान

Raksha Bandhan Sibling Trip: रक्षाबंधन अब सिर्फ राखी बांधने और मिठाई खिलाने तक सीमित नहीं रहा. आजकल लोग इस त्योहार को अपने भाई-बहन के साथ क्वालिटी टाइम बिताने और रिलेशनशिप को गहराई से जीने के मौके की तरह देखते हैं. अगर आप इस बार कुछ हटकर करना चाहते हैं, तो क्यों न शहर की भीड़ से दूर कहीं ऐसी जगह चलें, जहां सुकून हो, लग्जरी हो और यादें बनाने का भरपूर मौका भी? आइए जानते हैं भारत की तीन ऐसी खूबसूरत और लग्जरी जगहों के बारे में, जहां रक्षाबंधन बना सकता है आपके भाई-बहन के रिश्ते को और भी खास.

1. कोच्चि का आर्ट वाला होटल

अगर आपके भाई या बहन को आर्ट, हिस्ट्री और कल्चर से प्यार है, तो फोर्ट कोच्चि में स्थित 'The Postcard on the Mandalay Hall' परफेक्ट डेस्टिनेशन है. सिर्फ 5 कमरे वाला यह होटल एक आर्ट गैलरी जैसा लगता है, जिसे आर्किटेक्ट टोनी जोसेफ और आर्टिस्ट बोस कृष्णमाचारी ने डिज़ाइन किया है. यहां क्लासिकल डांस शो, हाउसबोट राइड, हेरिटेज वॉक और केरल के खाने का आनंद लिया जा सकता है. बारिश के मौसम में कोच्चि की गलियों में घूमना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता.

fallback

2. दार्जिलिंग में रॉयल अनुभव

अगर आप धीमी रफ्तार में वक्त बिताना चाहते हैं, तो दार्जिलिंग की पहाड़ियों में बसा 'Mayfair Darjeeling' एक शानदार विकल्प है. कभी राजघराने की समर होम रहा यह होटल आज एक क्लासिक हेरिटेज रिसॉर्ट है. बरसात के मौसम में धुंध से घिरी पहाड़ियां, चाय के बागान और वायलिन सी बजती टॉय ट्रेन की सीटी – सब कुछ दिल को छू जाता है. यहां फायरप्लेस के पास बैठकर किस्से साझा करना एक अलग ही अनुभव देता है.

fallback

3. गोवा का शांत चेहरा 

अगर आपको लगता है कि गोवा सिर्फ पार्टी के लिए है, तो 'Ahilya by the Sea' आपकी सोच बदल देगा. डॉल्फिन बे के पास स्थित यह बुटीक होटल अपने शांत माहौल, पुर्तगाली आर्किटेक्चर और हरियाली से भरपूर गार्डन के लिए जाना जाता है. यहां आप बारिश में खिड़की के पास बैठकर किताब पढ़ सकते हैं, अपने भाई या बहन के साथ लॉन्ग डिनर कर सकते हैं या समुद्र किनारे टहल सकते हैं.

fallback

क्या आप इस बार रक्षाबंधन पर कोई नई परंपरा शुरू करेंगे?

रक्षाबंधन सिर्फ तोहफों का नहीं, साथ बिताए पलों का त्योहार भी है. इन लग्ज़री डेस्टिनेशन पर भाई-बहन का रिश्ता और गहरा हो सकता है. तो इस बार कुछ नया ट्राय करें – एक साथ कहीं निकल जाएं, जहां सिर्फ आप हों और आपके बचपन की यादें.

About the Author
author img
अल्केश कुशवाहा

अल्केश कुशवाहा जी हिंदी डिजिटल ट्रेंडिंग व ट्रेवल सेक्शन के इंचार्ज हैं. उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 13 साल से ज्यादा समय का अनुभव है. उन्होंने करियर की शुरुआत कैनविज टाइम्स अखबार से साल 2012 ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;