Onion: एक महिला घर में प्याज काट रही थी लेकिन इस बीच उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसे अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराना पड़ गया. बताया जा रहा है कि प्याज का सिर्फ एक छोटा सा टुकड़ा महिला के अंगूठे में घुसा था.
Trending Photos
Viral News: घरों में कुछ भी पकाते हुए प्याज काटना बेहद आम बात है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि प्याज काटते समय कोई छोटा सा टुकड़ा किसी की जिंदगी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है? शायद नहीं सोचा होगा, लेकिन हाल ही में एक ऐसी ही खबर आई है, जिसमें प्याज का बहुत छोटा सा टुकड़ा किसी की जान के लिए मुश्किल बनकर खड़ा हो गया.
एक महिला अरोज़ काल्डो (चिकन सूप) बना रही थी, इसके लिए उसे प्याज काटनी थी लेकिन प्याज की सूखी जड़ का एक छोटा टुकड़ा उसके अंगूठे में घुस गया. महिला का कहना है कि मैंने प्याज उठाया और उसकी सूखी जड़ का एक छोटा हिस्सा टूटकर मेरे अंगूठे में चुभ गया. पहले तो उन्होंने इसे मामूली चोट समझा और सोचा कि यह अपने आप ठीक हो जाएगा लेकिन अगले ही दिन मामला बिगड़ गया और आखिर में उन्हें अस्पताल पहुंचाना पड़ गया.
महिला ने बताया,'मेरे हाथ में सूजन आ गई, लाल धारियां ऊपर की तरफ बढ़ने लगीं और दर्द भी होने लगा.' सूजन को देखते हुए महिला ने तुरंत डॉक्टर से संपर्क किया जहां उसे बताया गया कि यह गंभीर संक्रमण है और उसे तुरंत इलाज की जरूरत है. डॉक्टरों ने उसे एंटीबायोटिक्स दीं और स्प्लिंटर (छोटा टुकड़ा) निकलवाने की सलाह दी.
जब वह क्लीनिक पहुंचीं तो वहां के डॉक्टरों ने इसे गंभीर मामला बताया और उन्हें इमरजेंसी रूम जाने को कहा. अस्पताल में डॉक्टरों ने ब्लड टेस्ट, आई.वी. एंटीबायोटिक्स दिए और प्याज के टुकड़े को हटाया. महिला ने बताया,'जिस प्याज से यह सब हुआ, वह अंदर से सड़ा हुआ निकला, लेकिन मेरा अरोज़ काल्डो बहुत स्वादिष्ट बना.'
यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. लोगों ने किचन में होने वाले अप्रत्याशित खतरों पर बात की. एक यूजर ने लिखा, सोचो, अगर कोई प्याज की वजह से मर जाए. दूसरे ने कहा,'मैं अब अपने सारे प्याज चेक करने वाली हूं.'
कुछ और लोगों ने अपने अजीबोगरीब अनुभव भी साझा किए. एक महिला ने बताया,'मेरी आंटी का हाथ सिर्फ चीज़ के पैकेट में हाथ डालने से जख्मी हो गया था.' एक अन्य यूजर ने कहा,'एक छोटे से फोड़े की वजह से मैं अपनी टांग खोने वाला था. तीन महीने तक जख्म नहीं भरा. आखिरकार एक डॉक्टर ने सिलाई की और दवा लगवाई तब जाकर ठीक हुआ.'