Highway Plane Crash: हाईवे पर ऐसे गिरा प्लेन जैसे किसी ने पटक दिया हो, वीडियो हिला देगा
Advertisement
trendingNow12855212

Highway Plane Crash: हाईवे पर ऐसे गिरा प्लेन जैसे किसी ने पटक दिया हो, वीडियो हिला देगा

Italy Viral Video: प्लेन क्रैश का नाम सुनते ही शरीर में सिहरन छूट जाती है. कुछ समय पहले अहमदाबाद प्लेन क्रैश का वीडियो देखकर लोग हिल गए थे. अब एक छोटे प्लेन क्रैश का वीडियो सामने आया है. इस प्लेन में दो लोग सवार थे और जिस तरह से यह क्रैश हुआ, वह देखने वालों को अंदर से डरा देगा. ऐसा लगता है जैसे किसी ने आसमान से जमीन पर फेंक दिया हो. 

Highway Plane Crash: हाईवे पर ऐसे गिरा प्लेन जैसे किसी ने पटक दिया हो, वीडियो हिला देगा

हाईवे पर दोनों तरफ से गाड़ियां आ और जा रही होती हैं. अचानक आसमान से कुछ गिरता है. सीसीटीवी फुटेज देखने से ऐसा लगता है जैसे किसी ने आसमान से उठाकर प्लेन को धरती पर पटक दिया हो. इसके बाद जो हुआ, वीडियो हिला देगा. चारों तरफ आग ही आग, दो गाड़ियां निकल जाती है लेकिन अगली कार का ड्राइवर ब्रेक लगा देता है. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. मंगलवार को उत्तरी इटली में यह विमान नोज़ साइड में गिरकर हाईवे पर क्रैश हो गया. यह प्लेन इतालवी फ्रेशिया आरजी एयरक्राफ्ट बताया गया है जो अचानक नीचे गिर जाता है. इसके बाद धमाका हो जाता है. 

यह दुर्घटना ब्रेशिया में एक सड़क पर हुई. दोनों मृतक प्लेन में सवार थे. एक 75 साल के पायलट और दूसरा व्यक्ति 60 साल का था. आग पर काबू पाने के लिए सबसे पहले दमकल की टीम पहुंची लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. प्लेन आग में जलकर पूरी तरह खाक हो चुका था और केवल मलबा ही बचा था. 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;