50% टैरिफ लगाया तो ब्राजील के राष्ट्रपति ने ट्रंप को दिखाया ठेंगा, बोले- मैं अब PM मोदी से बात करूंगा
Advertisement
trendingNow12869797

50% टैरिफ लगाया तो ब्राजील के राष्ट्रपति ने ट्रंप को दिखाया ठेंगा, बोले- मैं अब PM मोदी से बात करूंगा

Brazil President: डोनाल्ड ने पिछले दिनों दावा किया था कि ब्राजील के राष्ट्रपति कभी-भी उनसे बात कर सकते हैं लेकिन ब्राजील प्रेजिडेंट लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा ने उन्हें अब ठेंगा दिखा दिया है. 

50% टैरिफ लगाया तो ब्राजील के राष्ट्रपति ने ट्रंप को दिखाया ठेंगा, बोले- मैं अब PM मोदी से बात करूंगा

Brazil President: ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से दोनों देशों के बीच चले आ रहे विवादों पर बातचीत करने से इनकार कर दिया है. जबकि कुछ दिन पहले ट्रंप ने कहा था कि दा सिल्वा टैरिफ और विवादों को लेकर चर्चा के लिए कभी-भी उनसे बात कर सकते हैं. हालांकि दा सिल्वा ने साफ इनकार कर दिया है.

पीएम मोदी से बात करने की इच्छा जाहिर की

ब्राजील के राष्ट्रपति ने खुद एक वीडियो के जरिए सीधा संदेश दिया है कि वो ट्रंप से बात नहीं करेंगे. वीडियो में सिल्वा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह ट्रंप से बात करने की पहल नहीं करेंगे. जबकि उन्होंने अपने इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग से बातचीत की ख्वाहिश जाहिर की है. 

यह भी पढ़ें: PM Modi China Visit: धरी रह जाएगी ट्रंप की नाराजगी, गलवान के बाद पहली बार चीन जाएंगे PM मोदी

'मैं प्रधानमंत्री मोदी को फोन करूंगा'

ब्राजील के राष्ट्रपति ने एक प्रोग्राम के दौरान कहा,'मैं ट्रंप को किसी भी बातचीत के लिए फौन नहीं करूंगा, क्योंकि वह बात नहीं करना चाहते.' हालांकि उन्होंने आगे यह भी कहा कि मैं ट्रंप को COP में बुलाने के लिए फौन करूंगा, क्योंकि मैं जानना चाहता हूं कि जलवायु मुद्दे पर उनकी क्या राय है. मैं फोन करने का शिष्टाचार दिखाऊंगा, मैं उन्हें फोन करूंगा, मैं शी जिनपिंग को फोन करूंगा, मैं प्रधानमंत्री मोदी को फोन करूंगा.

यह भी पढ़ें: खुद छुपकर रूस से खरीद रहा यूरेनियम, भारत के सवाल पर ट्रंप का 'मासूम' जवाब- मुझे कुछ नहीं पता

ट्रंप ने क्या कहा था?

बता दें कि 1 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ब्राजील के राष्ट्रपति सिल्वा टैरिफ और अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उन्हें कभी भी फोन कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा,'वह जब चाहें मुझसे बात कर सकते हैं.' ट्रंप ने यह  बयान व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात चीत के दौरान दिया था. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें ब्राजील के लोग बहुत पसंद हैं लेकिन ब्राजील को चलाने वाले लोगों ने गलत काम किया है.

About the Author
author img
ताहिर कामरान

पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;