Donald Trump Claims: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाने का क्रेडिट लिया है और दावा किया है कि वो पिछले 5 महीने में 5 युद्धों को समाप्त करा चुके हैं, जिसमें भारत-पाकिस्तान के अलाा कांगो-रवांडा जैसे संघर्ष शामिल हैं.
Trending Photos
Trump Again Takes Credit for India-Pakistan Ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मान नहीं रहे हैं और लगातार भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाने का क्रेडिट ले रहे हैं. ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को खत्म कराया था. हालांकि, ट्रंप यहीं नहीं रुके और इस बार दावा किया है कि उन्होंने हर महीने एक युद्ध को खत्म कराया है और अब तक 5 युद्धों को समाप्त करा चुके हैं, जिसमें भारत-पाकिस्तान के अलाा कांगो-रवांडा जैसे संघर्ष शामिल हैं.
31 साल से चल रहे युद्ध का कराया अंत
ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रेडियो होस्ट और लेखिका शारलेमेन द गॉड को जवाब देते हुए कहा कि होस्ट को उनकी उपलब्धियों के बारे में 'कुछ नहीं' पता था. उन्होंने दावा किया कि उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है कि उन्होंने 5 युद्धों का अंत कराया है, जिसमें कांगो और रवांडा के बीच 31 साल का रक्तपात भी शामिल है, जहां करीब 70 लाख लोग मारे गए थे और इस युद्ध का कोई अंत नजर नहीं आ रहा था. ट्रंप ने आगे कहा, 'उन्हें यह सब नहीं पता था. न ही भारत और पाकिस्तान, न ही ईरान की परमाणु क्षमताओं को खत्म करना, न ही भयावह खुली सीमा को बंद करना और न ही सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के काम के बारे में उनको जानकारी थी.'
डोनाल्ड ट्रंप ने किन 5 युद्धों का किया जिक्र?
ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने 'कई युद्धों को सुलझाया है', जिसमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल हैं. उन्होंने कहा, 'उनमें से एक युद्ध- भारत, पाकिस्तान, परमाणु.' उन्होंने थाईलैंड और कंबोडिया, कांगो और रवांडा के बीच संघर्षों का भी हवाला दिया और कहा कि कई युद्ध व्यापार दबाव के जरिए सुलझाए गए. ट्रंप ने दावा किया, 'मैंने उनसे कहा, 'सुनो, तुम लोग लड़ोगे. तुम जितना चाहो लड़ सकते हो. मेरा मतलब है, बस जी-जान से लड़ो. लेकिन, फिह हम आपके साथ कोई व्यापार समझौता नहीं करेंगे. इसके बाद उन्होंने युद्ध बंद कर दिया.'
पिछले हफ्ते व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने ट्रंप के दावे का समर्थन करते हुए कहा कि वह नोबेल शांति पुरस्कार के हकदार हैं. उन्होंने एक ब्रीफिंग में कहा, 'ट्रंप ने थाईलैंड और कंबोडिया, इजराइल और ईरान, रवांडा और कांगो, भारत और पाकिस्तान, सर्बिया और कोसोवो, मिस्र और इथियोपिया के बीच संघर्ष समाप्त कराया है.'
तो क्या ट्रंप ने हर महीने एक युद्ध खत्म कराए?
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, 'मैंने कई युद्ध निपटाए हैं. मुझे लगता है कि मैंने औसतन हर महीने लगभग एक युद्ध निपटाया है. लेकिन, आप जानते हैं हम लाखों लोगों की जान बचा रहे हैं.' पिछले सप्ताह व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भी दावा किया था कि ट्रंप ने अपने छह महीने के कार्यकाल में औसतन हर महीने एक शांति समझौता या युद्धविराम करवाया है.
भारत के इनकार के बाद भी नहीं मान रहे ट्रंप
10 मई के बाद से डोनाल्ड ट्रंप कई बार दावा कर चुके हैं कि अमेरिका की मध्यस्थता वाली बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान 'पूर्ण और तत्काल' युद्धविराम पर सहमत हुए. हालांकि, अधिकारियों ने हालिया युद्धविराम में अमेरिका की किसी भी तरह की संलिप्तता से साफ इनकार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद को बताया कि किसी भी विदेशी नेता ने भारत से ऑपरेशन सिंदूर रोकने का आग्रह नहीं किया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि किसी तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप नहीं था और उन्होंने युद्धविराम और व्यापार के बीच किसी भी तरह के संबंध को खारिज कर दिया. बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर किया था और पीओके के अलावा पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था. इसके बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष शुरू हो गया था.