'रूस से तेल खरीदकर मुनाफा कमा रहा भारत, देना होगा ज्यादा टैरिफ...', फिर दिखी ट्रंप की खिसियाहट
Advertisement
trendingNow12867490

'रूस से तेल खरीदकर मुनाफा कमा रहा भारत, देना होगा ज्यादा टैरिफ...', फिर दिखी ट्रंप की खिसियाहट

Donald Trump on India: डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-रूस की दोस्ती से चिढ़ते हुए अपनी खिसियाहट दिखाई है. उन्होंने कहा कि भारत रूस से तेल खरीदकर खुलेआम बेच रहा है, उसे ज्यादा टैरिफ देना होगा. 

'रूस से तेल खरीदकर मुनाफा कमा रहा भारत, देना होगा ज्यादा टैरिफ...', फिर दिखी ट्रंप की खिसियाहट

Donald Trump on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने एक बार फिर रूस से तेल खरीदने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि भारत को इस बात की कोई परवाह नहीं है कि रूसी युद्ध मशीन के जरिए यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं. इस वजह से मैं भारत के जरिए अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ में काफी इजाफा करूंगा.

ट्रंप ने क्या कहा?

उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर पोस्ट करते हुए लिखा,'भारत न केवल भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि खरीदे गए तेल का एक बड़ा हिस्सा खुले बाजार में भारी मुनाफे पर बेच रहा है. उन्हें (भारत) इस बात की कोई परवाह नहीं है कि रूसी युद्ध मशीन द्वारा यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं. इस वजह से मैं भारत द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ में और इजाफा करूंगा. धन्यवाद.

पिछले हफ्ते भी दिया था यही बयान

भारत-रूस संबंधों पर सवाल उठाते रहे ट्रंप ने पिछले हफ़्ते कहा था कि उन्हें इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि भारत, मॉस्को के साथ कितना व्यापार करता है. पिछले हफ्ता ट्रंप ने भारत के ऊंचे टैरिफ और रूस के साथ जारी सैन्य व ऊर्जा संबंधों का हवाला देते हुए सभी भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था.

भारत ने क्या कहा था?

हालांकि भारत सरकार ने अभी तक कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की है और कहा है कि वह टैरिफ के प्रभावों का अध्ययन कर रही है. सरकार ने कहा कि वह भारत के राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाएगी. 30 जुलाई को एक बयान में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि भारत और अमेरिका पिछले कुछ महीनों से एक निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं.

About the Author
author img
ताहिर कामरान

पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;